बाइक सवार बदमाशों ने 3 किमी तक किया महिला जज का पीछा, कार का शीशा तोड़कर की लूटपाट

राजधानी दिल्ली (Delhi) में बेखौफ बदमाशों से न केवल आम आदमी बल्कि जज तक भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। ओखला इलाके में बाइकसवार बदमाशों ने साकेत कोर्ट (Saket Court) में तैनात महिला एडिशनल सेशल जज (Additional Women Session Judge) का तीन किमी तक पीछा किया और फिर उनसे लूटपाट की।
शीशा तोड़कर बैग उड़ा ले गए बदमाश
खबरों के मुताबिक बाइक सवार दो बदमाशों ने सरिता विहार अंडरपास से लेकर मां आनंदमयी मार्ग के कालकाजी डिपो तक जज की कार का पीछा किया। आइडीएफसी बैंक टी प्वाइंट पर रेडलाइट होने के कारण जब उन्होंने कार रोकी तो पीछे का शीशा तोड़कर बदमाश उनका बैग लेकर फरार हो गए।
जज ने बताया कि जहां से बदमाशों ने पीछा शुरू किया था, वहां से आइडीएफसी बैंक टी-प्वाइंट करीब तीन किलोमीटर है। इस पूरे रास्ते में कोई पीसीआर तैनात नहीं थी। एडिशनल डीसीपी साउथ-ईस्ट ने वारदात की पुष्टि की है। सोमवार को भी इसी इलाके में महिला पत्रकार से बदमाशों ने मोबाइल फोन झपट लिया था।
हेलमेट पहने बदमाशों ने किया पीछा
महिला जज मंगलवार रात करीब आठ बजे ओखला फेज-1 से होंडा ब्रायो कार से साकेत कोर्ट जजेज रेजिडेंस कांप्लेक्स जा रही थीं। कार वह खुद चला रही थीं। सरिता विहार अंडरपास से निकलते ही एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें ऐसे इशारा किया जैसे उनकी कार में कोई खराबी है। हालांकि जज ने गाड़ी नहीं रोकी। घबराकर वह अगली रेडलाइट से दाएं ओखला की ओर मुड़ गईं, लेकिन हेलमेट पहने बदमाशों ने पीछा जारी रखा।
100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया
इसी दौरान एक कार भी गुजरी जिसमें बैठे दो युवकों ने भी उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुकीं। इस दौरान वह मां आनंदमयी मार्ग स्थित आइडीएफसी बैंक टी-प्वाइंट तक पहुंच गईं। रेडलाइट होने पर उन्होंने जैसे ही कार रोकी पीछे से बदमाश कार का शीशा तोड़कर बैग लेकर फरार हो गए। बैग में पैन कार्ड, कोर्ट की आइडी, दो एटीएम और दो हजार रुपये थे। उन्होंने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया।
महिला जज ने इस बात पर हैरानी जताई है कि उन्होंने ओखला इंडस्टियल एस्टेट थाना पुलिस को लूट की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने उसे चोरी में दर्ज किया। जज ने बाद में पुलिस को सप्लीमेंट्री स्टेटमेंट भी भेजा। जज ने बताया कि वारदात के आधे घंटे बाद जामिया नगर के एक वकील ने उन्हें फोन कर बताया कि उन्हें रास्ते में उनका पर्स मिला है, जिसमें उनके कुछ कागजात मिले हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS