डीटीसी ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची 50 से ज्यादा लोगों की जान

डीटीसी ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची 50 से ज्यादा लोगों की जान
X
बस के ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पचास से ज्यादा लोगों की जान बचाई। ड्राइवर ने जैसे ही बस में लगी आग को देखा तो तुरंत बस से नीचे उतरकर सबसे पहले गैस सिलेंडर की नोब को बंद कर दिया था।

मथुरा रोड पर न्यू फ्रैंडस कॉलोनी इलाके में रविवार शाम डीटीसी की जिस हरे रंग की लो फ्लोर बस में आग लगायी गई थी, उस बस के ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पचास से ज्यादा लोगों की जान बचाई। ड्राइवर ने जैसे ही बस में लगी आग को देखा तो तुरंत बस से नीचे उतरकर सबसे पहले गैस सिलेंडर की नोब को बंद कर दिया था। ताकि गैस आग के संपर्क में न आये। अगर ऐसा होता तो मंजर बेहद भयानक हो सकता था।

पुलिस ने बताया रुट नंबर 493 मयूर विहार फेस-3 से महरौली तक चलती है। यह बस ईस्ट विनोद नगर डिपो की थी, जिसे दोपहर को ही ड्राइवर राकेश लेकर निकला था। यह उसका पहला राउंड था। प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने रुट डाइवर्ट कर दिया था, जिस कारण चालक ने मथुरा रोड चुना। एनएफसी इलाके में पहुंचने पर लोगों ने बस के पीछे से पथराव करना शुरु कर दिया। गड़बड़ी का अंदेशा होने पर चालक ने बस तेजी से दौड़ाई। कुछ ही दूरी पर बस चली कि आगे से भी लोगों की भीड़ आ गई।

आगे-पीछे लोगों की भीड़ के बीच में बस फंस गई। इसके बाद बस पर पेट्रोल से भरी बोतल में आग लगाकर फेंकी गई। यह देख चालक ने सूझबूझ दिखायी और उसने फौरन नीचे उतर गैस की सप्लाई वाली नोब बंद कर दी। बस के ऊपर आधा दर्जन सिलेंडर रखे थे, वहां से गैस की सप्लाई बस इंजन तक पहुंचती है। किसी तरह यात्रियों ने बस से नीचे उतर जान बचाई।

यात्रियों से भरी बस में चीख पुकार मच गई थी। अगर चालक ने समय रहते यह कदम नहीं उठाया होता तो बस में आग की घटना में बड़ी संख्या में जानमाल की हानि होती। आग में पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी यह बस सोमवार को भी मथुरा रोड फुटपाथ पर खड़ी रही। डीटीसी की ओर से एक कर्मचारी की ड्यूटी विशेष रुप से इस बस की देखरेख के लिए लगायी गई थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story