नशेड़ी ने अपने छोटे भाई का ही गला रेतकर उतारा मौत के घाट, पैसे के लिए करता था घर पर झगड़ा

नशेड़ी ने अपने छोटे भाई का ही गला रेतकर उतारा मौत के घाट, पैसे के लिए करता था घर पर झगड़ा
X
एडिशनल डीसीपी फर्स्ट समीर शर्मा (Sameer Sharma) के अनुसार आनंद तिवारी (Anand Tiwari) और अमित तिवारी (Amit Tiwari) मां शांति देवी (Shanti Devi) के साथ बसई दारापुर इलाके में किराए पर रहते थे। आनंद गुटखा बनाने वाली एक फैक्ट्री में मोती नगर के रामा रोड पर काम करता था। जबकि आरोपित अमित तिवारी कभी ड्राइवरी तो कभी पान मसाले की बिक्री करता रहा है।

पश्चिमी जिले के मोती नगर (Moti Nagar) थानाअंतर्गत बसई दारापुर इलाके (Basai Darapur Area) में गुरुवार देर रात एक नशेड़ी भाई ने छोटे भाई का गला रेत दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। अन्य परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने आनंद तिवारी (22) नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शुक्रवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस युवक की मां शांति देवी के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी अमित तिवारी (25) की तलाश कर रही है।

एडिशनल डीसीपी फर्स्ट समीर शर्मा के अनुसार आनंद तिवारी और अमित तिवारी मां शांति देवी के साथ बसई दारापुर इलाके में किराए पर रहते थे। आनंद गुटखा बनाने वाली एक फैक्ट्री में मोती नगर के रामा रोड पर काम करता था। जबकि आरोपित अमित तिवारी कभी ड्राइवरी तो कभी पान मसाले की बिक्री करता रहा है। आजकल वह बेरोजगार था।

पैसों के लिए करता था झगड़ा

उन्होंने आगे बताया कि बेरोजगार होने के साथ ही वह नशे का आदि भी था। पैसों के लिये वह अक्सर मां और छोटे भाई से झगड़ा करता था। गुरुवार रात भी उसने मां से झगड़ना शुरू किया तो छोटे भाई ने उसे रोकने की कोशिश की थी।

छोटे भाई का गला रेतकर हुआ फरार

इसी से गुस्साए बड़े भाई ने चाकू से छोटे भाई आनंद का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस को रात करीब पौने 10 बजे सूचना मिली। पुलिस आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उसकी मोबाइल की लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है ताकि जल्द से जल्द गिरफ्तारी संभव हो सकें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story