गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान होगी मल्टीलेयर सुरक्षा

गणतंत्र दिवस समारोह के लिये दिल्ली पुलिस ने कई अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर मल्टीलेयर सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया है। दिल्ली पुलिस के हजारों सुरक्षाकर्मियों के अलावा 48 कंपनियां अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनात की जाएगी। इसके साथ ही हजारों सीसीटीवी कैमरे पूरे परेड के रास्ते पर चौकसी के लिये लगाये गये हैं।
26 जनवरी को राजपथ से लाल किले तक करीब आठ किलोमीटर लंबे परेड मार्ग पर नजर रखने के लिए शार्पशूटर और स्नाइपर्स को ऊंची इमारतों पर तैनात किया जाएगा। पुलिस कर्मियों को अत्यंत सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। आतंकी घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के अलावा, एनएसजी, एसपीजी और आईटीबीपी खासा अलर्ट मोड़ पर है। सभी जिलों के डीसीपी को अपने-अपने क्षेत्र में किरायेदारों और नौकरों के सत्यापन करवाये गये हैं। सीमा जांच, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, मॉल और बाजारों की सुरक्षा जांच, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने जैसे कई अन्य उपाय किए जा रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने सार्वजनिक स्थानों पर गश्त तेज कर दी है।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की मदद से समूह गश्त, रात्रि गश्त और वाहनों की जांच की जा रही है। मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे और बस टर्मिनलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। अधिकारी ने बताया कि लाल किला, चांदनी चौक और यमुना खादर व उनके आसपास वाले क्षेत्रों में करीब 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस ने होटल, टैक्सी और ऑटो चालकों को भी सतर्क रहने को कहा है। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस के आंख और कान योजना के सुरक्षा गार्ड और सदस्यों को भी जानकारी दी गई है।
सुरक्षाकर्मियों ने भीड़-भाड़ वाले बाजारों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों जैसे संवेदनशील स्थानों और अन्य महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की पहचान की है और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर उन्हें सुरक्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गई विस्तृत व्यवस्था को लेकर एक यातायात परामर्श भी जारी किया गया है। परामर्श में लोगों से किसी भी अज्ञात वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति को देखने की स्थिति में निकटतम पुलिस थाने को सूचना देने के लिए कहा गया है।
चेहरा पढ़ने वाले कैमरों से लैस किया गया राजपथ
दिल्ली पुलिस ने अपने स्वैट दस्ते को अलर्ट मोड पर रखा है। स्वैट टीमें राष्ट्रपति भवन और राजपथ पर तैनात रहेगी। इसके साथ ही चेहरा पढ़ने वाले कैमरे भी पूरे परेड रूट पर लगाये गये हैं। 48 कंपनियां सीआरपीएफ की तैनात की गई है। वहीं दिल्ली पुलिस के करीब 22 हजार जवान वर्दी और सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे। पराक्रम और प्रखर वैन भी परेड रूट पर एक्टिव मोड में रहेगी। यातायात पुलिस ने भी सुगम ट्रैफिक के लिये कमर कसी हुई है। करीब दो हजार यातायात पुलिसकर्मी यातायात को मैनेज करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS