नाइट क्लब में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों पर बाउंसर ने किया हमला, छात्रों ने रोड ब्लॉक कर की कार्रवाई की मांग

राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) से विद्यार्थियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। घटना में दिल्ली विश्वविद्यालय चार विद्यार्थियों के साथ मारपीट की गई। जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस वक्त की है। जब बुधवार रात को दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के चार विधी छात्र मुखर्जी नगर स्थित नाइट क्लब (Night Club) में जन्मदिन का जश्न मनाने पहुंचे। छात्रों का आरोप है कि कल्ब में म्यूजिक की आवाज को लेकर वहां मौजूद बाउंसर से उनकी तकरार हो गई। जिस वजह से बाउंसर ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सौ से अधिक छात्रों सड़क पर उतरे
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों में तनाव पैदा हो गया। जिसके बाद विश्वविद्यालय के 100 से अधिक छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और हडसन लेन के पास माल रोड पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही को रोक दिया। छात्रों की मांग थी कि मामले में केस दर्ज किया जाए और बाउंसर को हिरासत में लेने के साथ नाइट क्लब के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। विद्यार्थियों के सड़क पर विरोध प्रदर्शन की वजह से आसपास लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
बाउंसर को गिरफ्तार करने की मांग
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली नॉर्थ-वेस्ट पुलिस उपायुक्त विजयंत आर्य, अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और छात्रों को शांत किया। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। शुरूआत में छात्र विरोध प्रदर्शन खत्म करने के पक्ष में नहीं थे। वह चाहते थे कि बाउंसर को तुरंत गिरफ्तार कर प्रदर्शन स्थल पर उनके सामने लाया जाए। लेकिन डीसीपी ने जब छात्रों को समझाया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों को पड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है, तब छात्रों ने लगभग दो घंटे बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया। जिसके बाद ट्रैफिक की आवाजाही को समान्य किया गया।
म्यूजिक की साउंड बढ़ाने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस उपायुक्त आर्या ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई कर रहे लगभग 30 छात्र अपने दोस्त के जन्मदिन का जश्न मनाने बुधवार रात नाइट क्लब में गए थे। उनमें से एक डिस्को जॉकी के पास गया और उससे म्यूजिक की साउंड को तेज करने के लिेए कहा। इस दौरान उसका हाथ एक बाउंसर के लग गया। जो उसे वहां से पीछे हटने के लिए कह रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच तकरार हुई। जिस छात्र का जन्मदिन था उसने शिकायत में पुलिस से कहा है कि जिस समय वह पार्टी के बाद क्लब से निकल रहा था। उसके और उसके साथ के अन्य दोस्तों को कल्ब के बाउंसर ने रोका और उनके ऊपर हमला कर दिया। हमले में छात्र और उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में मुखर्जी नगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी बाउसंर की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज चैक किया जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS