निर्भया रेप केस : अक्षय ने राष्ट्रपति के पास भेजी दया याचिका, दो की पहले हो चुकी है खारिज

निर्भया रेप केस : अक्षय ने राष्ट्रपति के पास भेजी दया याचिका, दो की पहले हो चुकी है खारिज
X
निर्भया रेप केस : दोषी अक्षय सिंह ठाकुर ने शनिवार को राष्ट्रपति के पास अपनी दया याचिका दाखिल की है। इससे पहले दोषी विनय शर्मा, मुकेश सिंह की दया याचिका को राष्ट्रपति खारिज कर चुकी है।

निर्भया रेप केस : दोषी अक्षय सिंह ठाकुर ने शनिवार को राष्ट्रपति के पास अपनी दया याचिका दाखिल की है। इससे पहले दोषी विनय शर्मा, मुकेश सिंह की दया याचिका को राष्ट्रपति खारिज कर चुकी है। साथ ही इन आरोपी के क्यूरेटिव पिटीशन को भी सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज हो चुकी है।

अब सिर्फ आरोपी पवन के पास क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका दाखिल करने की विकल्प है। अगर ऐसे में दोषी पवन भी क्यूरेटिव पिटीशन को दाखिल करता है तो फांसी पर अटकलें और लंबा समय खींच सकता है। वहीं शुक्रवार को पटियाला हाउस के तरफ से फांसी पर रोक लगाने के बाद शनिवार को दया याचिका दाखिल की है।

वहीं दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा था कि विनय की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास लंबित है। ऐसे में दोषियों की फांसी को स्थागित कर दिया जाना चाहिए। जिसपर निर्भया की मां ने कहा कि यह अपराध सात साल पहले हुआ था और अब सरकार सजा को पूरा करने के बजाय बार-बार इन अपराधियों के सामने झुक रही है।

आपको बता दें कि मुकेश सिंह और विनय शर्मा के पास क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका का विकल्प खत्म हो चुके हैं। वहीं अक्षय सिंह ठाकुर की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज हो चुकी है। जिसके बाद उसने राष्ट्रपति के पास अपनी दया याचिका दाखिल की है। जबकि पवन गुप्ता के पास दोनों विकल्प क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका मौजूद है। ऐसे में फांसी को टालने के लिए दोनों विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Tags

Next Story