Odd - Even योजना में 1 करोड़ के चालान, खराब हवा में अभी सुधार के नहीं आसार

Odd - Even योजना में 1 करोड़ के चालान, खराब हवा में अभी सुधार के नहीं आसार
X
गुरु नानक देव जी के 550 जयंती के चलते सोमवार और मंगलवार को सम - विषम योजना पर रहेगी छूट

प्रदूषण से निजात पाने के लिए दिल्ली सरकार ने सम-विषम योजना शुरू की है। सम - विषम योजना के दौरान दिल्ली की सड़कों पर पिछले एक हफ्ते में लगभग तीन हजार चालान किए जा चुके हैं। इससे यह साफ है कि औसतन 500 लोग प्रतिदिन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इन पर एक करोड़ से अधिक जुर्माना लगाया गया है। परिवहन, पुलिस और राजस्व विभाग की 600 से अधिक टीमें नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए जगह-जगह मौजूद हैं।

नियमों को तोड़ने पर जुर्माने की राशि को दो से बढ़ाकर चार हजार रुपये तक किया गया है। इसके बाद भी नियमों की अनदेखी करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। नियम तोड़ने वालों में दिल्ली ही नहीं दूसरे शहरों के वाहन भी शामिल हैं। Odd - Even लागू होने के बाद पुलिस की ओर से सबसे ज्यादा चालान किए गए हैं।

छह दिनों में ही लगभग तीन हजार वाहन मालिकों को चालान किया जा चुका है। उन पर एक करोड़ से अधिक जुर्माना लगाया जा चुका है। नियमों की अनदेखी करने वालों में कुछ ऐसे लोग भी शामिल थे जो जरूरी काम या आकस्मिक परिस्थिति में घर से निकले थे। कुछ लोगों का यह कहना था कि नियम की जानकारी न होने की वजह से उनसे यह गलती हुई है।

पिछले एक हफ्ते में किए गए चालान -

तिथि चालान प्रतिदिन चालान

04 नवंबर 271

05 नवंबर 562

06 नवंबर 376

07 नवंबर 694

08 नवंबर 532

09 नवंबर 514


वहीं दूसरी तरफ, जहां दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार हुआ ही था कि एक बार फिर स्थिति खराब हो गई है । Odd - Even योजना लागू होने के बाद एयर इंडेक्स में गिरावट दर्ज किया गया था। लेकिन रविवार की शाम तक एक्यूआई 321 मतलब बेहद खराब स्तर तक पहुंच गया । मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को हवा की क्वालीटी गंभीर स्तर पर पहुंचने का अनुमान है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार निम्न शहरों की एयर क्वालिटी इस प्रकार हैं -

नोएडा - 302

ग्रेटर नोएडा - 297

गुरुग्राम - 253

गुरुग्राम - 253

फरीदाबाद - 251

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story