PMC बैंक घोटाला : ईडी ने मुंबई में छापेमारी तेज की, करोड़ों की संपत्ति पता चली

PMC बैंक घोटाला : ईडी ने मुंबई में छापेमारी तेज की, करोड़ों की संपत्ति पता चली
X
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कड़ी कार्रवाई की है। हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से जुड़े 4,335 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में ईडी ने कई जगह छापेमारी की है।

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कड़ी कार्रवाई की है। हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से जुड़े 4,335 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में ईडी ने कई जगह छापेमारी की है। ईडी ने इस कार्रवाई में एचडीआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राकेश कुमार वाधवान और सारंग वधावन के ठिकानों पर छापेमारी की। मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के बीच ईडी को अलीबाग में कंपनी से जुड़े 22 कमरों के एक मकान के बारे जानकारी मिली। साथ ही ईडी को एचडीआईएल के प्रमोटर्स के एक और विमान के बारे में जानकारी मिली है।

ईडी को मिला यह सामान मिला

ईडी के द्वारी की गई छापेमारी में 4 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की गई है। इसमें चल और अचल दोनों प्राकार की संपत्तियां शामिल हैं। इसी के साथ इसमें सेविंग्स खाते, ज्वलैरी और कीमती सामान शामिल है। अब ईडी याक्ट को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है। छापेमारी के दौरान ईडी को एचडीआईएल के मालिकों ने महाराष्ट्र के कई पॉश कॉलोनी में बड़े बड़े नेताओं को मकान बांटे हैं, इसकी जानकरी भी हासिल हुई है। लेकिन ईडी ने नाम बताने से अभी इनकार कर दिया है।

आर्थ‍िक अपराध शाखा की कार्रवाई जारी

हाल ही में मुंबई की एक कोर्ट ने अदालत ने पीएमसी के पूर्व चेयरमैन एस. वरयाम सिंह को 9 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा है। मुंबई पुलिस की आर्थ‍िक अपराध शाखा बीते शनिवार की देर रात माहिम से सिंह को गिरफ्तार किया था। वहीं बीते सोमवार को दंडाधिकारी कोर्ट के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।

बैंक में 4,335 करोड़ की धोखाधड़ी

पुलिस के मुताबिक हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से संबंधित कथित रूप से 4,335 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में पीएमसी के पूर्व चेयरमैन एस. वरयाम सिंह और माहिम उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि वरयाम सिंह पीएमसी बैंक के चेयरमैन और साथ ही एचडीआईएल के कार्यकारी निदेशक भी रहे हैं। इसलिए पुलिस अन्य आरोपियों के साथ बैठाकर उनसे आमने सामने पूछताछ करना चाहती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story