RSS मनोज तिवारी से नहीं है खुश, बीजेपी के लिए बताया...

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने खुश नहीं है। आरएसएस (RSS) ने राष्ट्रीय राजधानी में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के कामकाज को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में आसानी से जीत सकती है लेकिन मनोज तिवारी के नेतृत्व में पार्टी चुनाव हार सकती है।
आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार, जिस तरह से प्रदेश यूनिट कार्य कर रही है उससे न केवल संघ बल्कि दिल्ली के कई नेता और कार्यकर्ता भी परेशान हैं। पदाधिकारी ने कहा कि मनोज तिवारी पास संगठन (संगठनात्मक पद) का अनुभव नहीं है, लेकिन वे अनावश्यक रूप से संघटन के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं। जब मनोज तिवारी को राज्य यूनिट में लाया गया था तो यह विचार था कि वे अंदरूनी लड़ाई का ध्यान रखेंगे।
जिससे पूर्वांचली वोटों को भी बढ़ाएगा जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। दिल्ली भाजपा के महासचिव-संगठन के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थन हैं जो कि आरएसएस सं संबंध रखते हैं। सूत्रों के अनुसार, मनोज तिवारी द्वारा राज्य यूनिट में डांसर सपना चौधरी को शामिल किए जाने से आरएसएस का एक वर्ग भी नाराज था। आप एक ऑर्केस्ट्रा की तरह एक पार्टी नहीं चला सकते हैं, और न ही आप गाना गाकर चुनाव जीत सकते हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि तिवारी लोगों के बीच जाना होगा। दिल्ली भाजपा के अधिकांश अध्यक्ष पार्टी कार्यालय में कम से कम एक घंटे तक बैठते थे, लेकिन मनोज तिवारी आसानी से उपलब्ध नहीं रहते हैं। राज्य यूनिट को सभी नेताओं को बोर्ड पर ले जाने और फिर एक रणनीति तैयार करने की आवश्यकता है, लेकिन यहां हर किसी को खुद के बचाव के लिए छोड़ना पड़ता है।
आरएसएस के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा है कि यदि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Legislative Assembly election) जीतना चाहते हैं तो उन्हें राज्य यूनिट को क्रम में रखना होगा। श्रमिकों (मजदूरों) को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS