तेज रफ्तार से आ रही लग्जरी कार ने कैब को मारी टक्कर, चालक और दो सवारी गंभीर रूप से घायल

राजधानी दिल्ली में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार के कहर से राजधानी में एक और सड़क हादसे की खबर सामने आई है। घटना गुरूवार की रात साढ़े ग्यारह बजे के आस-पास की है। दरअसल ग्रेटर कैलाश इलाके के बीआरटी रोड पर एक तेज रफ्तार में आ रही मर्सिडीज ने एक वैगनआर को टक्कर मार दी जिसमें वैगनआर चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Delhi: 3 people, in a taxi, got critically injured when an overspeeding Mercedes car hit it before colliding with a traffic light on BRT corridor, earlier tonight. All injured have been taken to AIIMS Trauma Centre. The Mercedes driver has been detained by police.Investigation on pic.twitter.com/nZxq5zHe6F
— ANI (@ANI) July 18, 2019
बताया जा रहा है कि वैगनआर एक टैक्सी चालक की थी, जो लाजपत नगर से सवारी बैठाकर बीआरटी रोड से आ रही थी। तभी रफ्तार में आ रही लग्जरी कार मर्सिडीज ने जोरदार टक्कर मार दी। कैब में ड्राइवर समेत दो सवारी को गंभीर चोट पहुंची है। वहीं मर्सिडीज में एक ही युवक था जो गाड़ी चला रहा था। युवक को चोट नहीं लगी है क्योंकि टक्कर होते ही लग्जरी कार की सेफ्टी बैलून ओपन हो गया जिससे उसे कोई चोट नहीं पहुंची है।
घटना के बाद पुलिस को सूचना पहुंची। पुलिस ने घायलों को एम्स में भर्ती कराया लेकिन घायलों की हालात बेहद गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार रेड लाइट पर दोनों गाड़ियों की टक्कर हुई, हादसा होते ही वैगनआर पलट गई। किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल मर्सिडीज चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS