Money Laundering Case : रॉबर्ट वाड्रा 13वीं बार ईडी के समक्ष हुए पेश, पूछताछ से पहले फेसबुक पर बयां किया दर्द

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के पति व मनी लॉड्रिंग मामले के आरोपी रॉबर्ट वाड्रा आज फिर ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुए। ईडी द्वारा पूछताछ के पहले ही रॉबर्ट वाड्रा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि वे ईडी के सामने मामले से संबंधित पूछताछ के लिए 13 वीं बार जा रहा हूं। इस दौरान ईडी ने मुझसे 80 घंटों से ज्यादा पूछताछ की है। वाड्रा ने कहा कि पूछताछ के दौरान मैं बिना परेशान किए सभी सवालों का सीधा-सीधा जवाब देता हूं। वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट मंगलवार को की।
— Robert Vadra (@irobertvadra) June 4, 2019
उन्होंने फेसबुक पर कहा कि मेरे स्वास्थ्य मामलों पर सवाल उठाना गलत है। मैनें अपने जिंदगी का सबसे ज्यादा वक्त बीमार, अंधे व अनाथ बच्चों के साथ बिताया है। मैं उन्हें अभी और मुस्कुराते देखना चाहता हूं।
वाड्रा ने कहा कि मेरी जिंदगी बिल्कुल अलग है, मैंने अपने जीवन का सबसे ज्यादा वक्त आधारहीन आरोपों में गवां दिया हूं। उन्होंने कहा कि भले ही स्थितियां बदल गई हों लेकिन मैं आज भी सत्य पर दृढ़ हूं और आगे भी रहूंगा और जांच में एजेंसियों का सहयोग करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि एक किताब पर काम चल रहा है जिसमें दुनिया मेरा पक्ष पढ़ सकेगी और स्पष्ट तरीके से जान सकेगी।
पिछले सप्ताह उन्होंने जांच एजेंसी के सामने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपनी बड़ी आंत में ट्यूमर के इलाज के लिए लंदन की यात्रा करने की अनुमति मांगी थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें लंदन की अनुमति न देकर नीदरलैंड्स व अमेरिका जाने को कहा। कोर्ट ने उन्हें 6 सप्ताह की अनुमति दी है।
बता दें कि वाड्रा के ऊपर 1.9 मिलियन पाउंड की संपत्ति खरीदने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप है। इस मामले के अलावा वाड्रा राजस्थान के बीकानेर में जमीन आवंटन में हुई कथित अनियमितता से जुड़े धनशोधन के एक अन्य मामले में भी कई बार पूछताछ का सामना कर चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS