रोहित शेखर मर्डर केसः क्राइम ब्रांच ने पत्नी अपूर्वा के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

रोहित शेखर मर्डर केसः क्राइम ब्रांच ने पत्नी अपूर्वा के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
X
रोहित शेखर की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने उनकी पत्नी अपूर्वा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। रोहित शेखर उत्तराखड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे थे।

रोहित शेखर की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने उनकी पत्नी अपूर्वा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। रोहित शेखर उत्तराखड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे थे।

बता दें कि बीते 16 अप्रैल को रोहित शेखर डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने निवास पर मृत पाए गए थे। इसके बाद शुरुआत में पुलिस इसे दिल के दौरा का मामला मान रही थी लेकिन जांच आगे बढ़ने के बाद इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया।

रोहित के शव का पोस्टमॉर्टम 5 डॉक्टरों के पैनल ने किया था और इस नतीजे पर पहुंचे कि रोहित की गला और मुंह दबाकर हत्या की गई थी। इस मामले में बाद में उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला का नाम सामने आया। 24 अप्रैल को अपूर्वा को गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया। अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपूर्वा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story