मंदिर बनाने के लिए मुसलमान चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान, संसद का घेराव भी संभव

मंदिर बनाने के लिए मुसलमान चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान, संसद का घेराव भी संभव
X
संत रविदास मंदिर निर्माण को लेकर मुसलमान आगे आए हैं। मंदिर निर्माण को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच मुसलमान हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। इसके अलावा लोग संसद का घेराव भी कर सकते हैं।

नई दिल्लीः तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर (Sant Ravidas Temple) तोड़े जाने का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। रविवार की सुबह कई अनुसूचित और मुस्लिम संगठनों (Schedule Caste and Muslim Organisations) ने तुगलकाबाद इलाके में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान मुसलमानों ने मंदिर निर्माण को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने की घोषणा की है। संगठनों ने कहा कि मंदिर को उसी स्थान पर दोबारा बनाया जाए। वहीं केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण मामले में अदालतों को गुमराह न करें। जेल में बंद भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आजाद समेत 95 लोगों को तत्काल रिहा किया जाए

10 लाख मुसलमान कर सकते हैं संसद का घेराव

प्रदर्शन में अजुमन- ए- हैदरी कर्बला जोरबाग के अलावा अधिवक्ता व समाज सेवक महमूद प्रचा, लखनऊ के टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजलुल मनन, सैयद बहादुर अब्बास नकवी मौजूद रहे। अब्बास नकवी ने कहा की वहां की 100 एकड़ जमीन को तत्काल वापस किया जाए। मंदिर को बिना किसी शर्त के दोबारा वहीं बनाया जाए। मंदिर के लिए मुसलमान हस्ताक्षर अभियान चलाएगा। जिस पर एक करोड़ मुसलमानों के हस्ताक्षर कराकर उसकी कॉपी राष्ट्रपति को भेजी जाएगी । उन्होंने यह भी कहा की अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो 10 लाख मुसलमान संसद का घेराव भी करेंगे । प्रदर्शन के दौरान शकीफ अहमद, मोहम्मद यामीन,आमिर हसन, सैयद दाऊद और हाजी रईस चौधरी मौजूद रहे ।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story