जामिया फायरिंग : शादाब फारूक के हाथ में लगी गोली को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

जामिया फायरिंग : शादाब फारूक के हाथ में लगी गोली को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
X
सुरक्षाबल पैलेट गन का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि सुरक्षाबल इस पैलेट गन का इस्तेमाल भीड़ को तितर बितर करने के लिए करते हैं।

जामिया फायरिंग : दिल्ली के जामिया इलाके में फायरिंग घायल हुए जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र शादाब फारूक को शुक्रवार की सुबह एम्स अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया है। शादाब फारूक के हाथ में गोली लगी थी। शादाब फारूक के हाथ में लगी गोली को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

सू्त्रा का कहना है कि शादाब के गोली मारने वाले गोपाल ने पैलेट गन का इस्तेमाल किया था? क्योंकि शादाब के हाथ से निकाली गई गोली पैलेट गन की थी। जिसके सर्जरी करने के बाद निकाल दिया गया। शुक्रवार सुबह तड़के छह बजे शादाब को अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया।

बता दें कि गुरुवरा को जामिया इलके में जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध के दौरान गोपाल ने नाम के एक युवक ने फायरिंग कर दी थी। जिसमें शादाब फारूक के हाथ में गोली लग गई। जिसके बाद घायल शादाब को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सुरक्षाबल करते हैं पैलेट गन का इस्तेमाल

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुरक्षाबल पैलेट गन का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि सुरक्षाबल इस पैलेट गन का इस्तेमाल भीड़ को तितर बितर करने के लिए करते हैं। इस गन को नॉन लीथल हथियार है यानी गैर-जानलेवा हथियार भी कहा जाता है।

Tags

Next Story