Viral Video: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा शाहीन बाग में हिलती कार, यूजर्स कर रहे भद्दे कॉमेंट्स

Viral Video: देश के अलग-अलग राज्यों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाएं 40 दिन से अधिक समय से सीएए और एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही हैं। इसी बीच ट्विटर पर 'शाहीन बाग में हिलती कार' ट्रेंड कर रहा है।
#शाहीन_बाग_मे_हिलती_कार
— S vijay (@Svijay75980846) January 27, 2020
किसी को पता है शाहीन बाग में कारें क्यों हिल रही हैं 🙊🙊🙊😛 pic.twitter.com/2rEH55Gkod
इसे पहले भी एक वीडियो वायल हुआ था जिसमें दिखाया गया था कि महिलाएं 500 रुपये लेकर प्रदर्शन में शामिल हो रही हैं। वहीं अब ट्विटर पर 'शाहीन बाग में हिलती कार' का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के कई मायने निकाले जा रहे हैं। किसी का कहना है कि भूत कार हिला रहा है, तो कोई बोल रहा है कि कार डांस कर रही है। जबकि एक शख्स ने इस कार हिलने की तुलना बॉलीवुड फिल्म 'पीके' में हिलती कार से की है। वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स वीडियो पर भद्दे कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। हालांकि कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये कार किस वजह से हिल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS