केजरीवाल सरकार ने जानबूझ कर निर्भया को न्याय दिलाने मे की देरी : शाजिया इल्मी

दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष शाजिया इल्मी ने उक्त आरोप शनिवार को दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान लगाये। शाजिया ने कहा कि राष्ट्रपति ने आरोपियों की दया याचिका को अविलम्ब खारिज करने का जो फैसला लिया उससे देश की महिलाओं में न्याय के प्रति भरोसा बढ़ा है।
लेकिन केजरीवाल के करीबियों की ओर से आरोपियों को बचाने की जिस तरह से कोशिश हो रही है उससे साफ पता चल रहा है कि जानबूझ कर केजरीवाल सरकार द्वारा निर्भया को न्याय दिलाने में देरी की जा रही है। इस दौरान दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराह एवं प्रवक्ता टीना शर्मा उपस्थित थे।
प्रदेश उपाध्यक्ष शाजिया ने कहा कि जब से कोर्ट ने निर्भया के दोषियों के फांसी की तारीख तय की है तब से केजरीवाल सरकार उन आरोपियों को बचाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है। आज दिल्ली सरकार की पूर्व सरकारी वकील इंदिरा जयसिंह का बयान सामने आया है कि निर्भया के दोषियों को माफ कर देना चाहिए। ये वहीं इंदिरा जयसिंह हैं जिसके घर पर सीबीआई की रेड पड़ी थी तो केजरीवाल केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ उतर आए थे।
जब पूरा देश और निर्भया का परिवार उन दरिंदों की फांसी का इंतजार कर रहा है तो ऐसे में केजरीवाल के करीबियों का ऐसा बयान सामने आना ये साबित कर रहा है केजरीवाल सरकार को निर्भया के दोषियों से हमदर्दी है और वो इन दरिंदों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। राज्य सरकार के अधीन तिहाड़ जेल की प्रशासन की जिम्मेदारी थी कि अभियुक्तों को नोटिस भेजा जाए, लेकिन अहंकारी केजरीवाल ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और इसे लटकाते रहे हैं ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS