राहुल गांधी को मनाने में जुटे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता, घर के बाहर डाला डेरा- शीला दीक्षित ने की मुलाकात

राहुल गांधी को मनाने में जुटे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता, घर के बाहर डाला डेरा- शीला दीक्षित ने की मुलाकात
X
राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए अड़े हैं। इस्तीफा देने के संबंध में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राहुल गांधी के आवास पर उनसे मुलाकत की है।

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए अड़े हैं। इस्तीफा देने के संबंध में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राहुल गांधी के आवास पर उनसे मुलाकत की है।

इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने राहुल गांधी को संदेश दिया है कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए। हम चाहते हैं कि वह अपने पद पर बने रहें, अन्यथा इससे हमें बहुत दुख। हमने राहुल गांधी को समझा दिया है।

वहीं शीला दीक्षित के अलावा जगदीश टाइटलर, बॉक्सर विजेंदर समेत कई कार्यकर्ता राहुल गांधी के घर के बाहर जुटे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद से इस्तीफा न देने का अग्राह किया है। कांग्रेस के लगभग सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। पोस्टरों पर लिखा कि इस्तीफा नहीं राहुल गांधी का नेतृत्व चाहिए।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हैं। राहुल गांधी ने हाल ही में हुई सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष पद के इस्तीफे की पेशकश की थी।

लेकिन सीडब्ल्यूसी में उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया। नेताओं ने राहुल गांधी को समझाया कि हार और जीत तो लगी रहती है। इसके बाद भी वे इस्तीफा देने पर अड़ें हैं। हालांकि राहुल गांधी ने फिलाहल नेताओं की बात को मान लिया है, लेकिन उन्होंने कहा है कि एक महीने में अन्य विकल्प की तलाश करें। लेकिन व अभी राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story