गैस चैंबर बनी दिल्ली पर इंद्र देव ने बरसाई राहत की बारिश

गैस चैंबर बनी दिल्ली पर इंद्र देव ने बरसाई राहत की बारिश
X
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार रविवार को भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। साथ ही तेज हवाएं चलने से प्रदूषण में गिरावट दर्ज हो सकती है।

कई दिनों से गैस का चैंबर बनी दिल्ली पर शनिवार को इंद्रदेव ने राहत की बारिश बरसाई। हांलाकि इस बारिश से प्रदूषण पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा लेकिन राहत जरूर मिलेगी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार रविवार को भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। साथ ही तेज हवाएं चलने से प्रदूषण में गिरावट दर्ज हो सकती है। इससे पहले शुक्रवार देर शाम को भी दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हुई थी। लेकिन शनिवार को कई जगह सामान्य बारिश देखने को मिली।

एनसीआर में अच्छी बारिश हुई है। निजी मौसम विज्ञान कंपनी स्काईमेट वेदर के अनुसार आज तेज हवा के साथ बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने से भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, करनाल, मेवात, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत, नई दिल्ली, शाहदरा, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और शामली में प्रदूषण से कुछ हद तक असर पड़ेगा। लेकिन पूर्वानुमान है कि रविवार को बारिश और तेज हवाएं दिल्ली को काफी राहत प्रदान कर सकती है।

कंपनी का कहना है कि काफी समय बाद उत्तरी पाकिस्तान व जम्मू कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। जिसके चलते जम्मू कश्मीर में बारिश व कहीं कहीं स्नोफॉल हो सकता है। इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमाचल, उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना है, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में कम बारिश व कहीं कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है।

नार्थ हरियाणा, वेस्ट राजस्थान में बारिश होगी। दिल्ली में 3 नवंबर को हल्की बूंदाबांदी और बारिश की संभावना बन रही है। जबकि इसके अगले दिन 4 तारीख से उतर पश्चिमी हवाएं तेज चलेगी उससे दिल्ली में प्रदूषण कम होने की उम्मीद की जा सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story