अरुंधति रॉय की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने की शिकायत

अरुंधति रॉय की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने की शिकायत
X
बीजेपी के कई बड़े नेताओं द्वारा इस प्रकार के बयानों को देशद्रोह की श्रेणी में रखने की बात सामने आने के बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता द्वारा इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से भी कर दी है।

डीयू के बाहर बुधवार को दिये विवादित बयान को लेकर लेखिका अरुंधति रॉय की मुश्किलें बढ़ सकती है। बीजेपी के कई बड़े नेताओं द्वारा इस प्रकार के बयानों को देशद्रोह की श्रेणी में रखने की बात सामने आने के बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता द्वारा इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से भी कर दी है।

राजीव कुमार रंजन नामक अधिवक्ता ने गुरुवार को तिलक मार्ग थाने में इस संबंध में शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि बुधवार को अरुंधति रॉय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के बाहर लोगों से एनपीआर में गलत जानकारियां देने के लिए कहा था।

उनका कहना था कि जब एनपीआर डाटा के लिए अधिकारी उनके घर आएं तो वे अपना नाम रंगा-बिल्ला और घर का पता सात रेस कोर्स बताएं। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा नेता जय भगवान गोयल ने भी दिल्ली पुलिस आयुक्त को अरुंधति राय के खिलाफ शिकायत दी है।

अरुंधति के संबोधन को लेकर गोयल ने उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। उनकी ओर से इस शिकायत की कॉपी शाहदरा डिस्ट्रिक डीसीपी के अलावा उप राज्यपाल और गृह मंत्री को भी भेजी गयी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story