कार के शीशे काले होने पर युवती ने कटवाया ट्रैफिक पुलिसकर्मी का चालान

संशोधित यातायात अधिनियम लागू होने के बाद से हर रोज अत्यधिक राशी के चालान कट रहे हैं। जिस वजह से जनता का गुस्सा फूट रहा है। चालान कटने पर गुस्से में आकर युवक द्वारा अपने वाहन में आग लगा देने की भी घटना सामने आ चुकी है। ऐसी स्थिति में लोगों का चालान काटने वाले पुलिसकर्मी स्वंय यातायात के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो लोगों का गुस्सा बेकाबू हो जाएगा।
दिल्ली में मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट के पास ऐसी ही एक घटना घटित हुई। वहां से गुजर रही एक युवती की नजर मोरी गेट रेड लाइट के पास खड़ी एक कार पर पड़ी जिसके शीशे काले थे। पता करने पर ज्ञात हुआ कि वह कार एक यातायात पुलिस के सिपाही विकास डबास की है।
विकास गाड़ी की खिड़की खोल ही रहा था। इतने में युवती ने वहां हंगामा मचा दिया। वह गाड़ी का चालान कटवाने की बात पर अड़ गई। उसने कहा कि इस गाड़ी का चालान इस लिए नहीं काटा जा रहा है क्योंकि यह सिपाही की कार है। वहां खड़े लोगों ने भी युवती का समर्थन किया। जिस वजह से वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को मजबूर होकर कार का चालान काटना पड़ा।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि सिपाही विकास डबास के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सिपाही ने अपनी सफाई में बताया है कि वह कार उसकी नहीं उसके भाई की है। कार का चालान कटवाने के लिए अड़ी उस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS