100 बसों को हरी झंडी दिखाना, ऊंट के मुंह में जीरा वाली बात : विजेंद्र गुप्ता

100 बसों को हरी झंडी दिखाना, ऊंट के मुंह में जीरा वाली बात : विजेंद्र गुप्ता
X
दिल्ली सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में डीटीसी और कलस्टर बसों की संख्या न बढ़ाने का खामियाजा दिल्ली की आम जनता को भुगतना पड़ा।

दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गुरुवार को 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाना दिल्ली में बसों की विशाल आवश्यकता को देखते हुए एक बहुत छोटा और बहुत देरी से उठाया गया कदम है।

यह ऊंट के मुंह में जीरा वाली बात है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में दिल्ली सरकार के नई बसें खरीदने के सभी प्रयास भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के चलते बुरी तरह विफल हुए। दिल्ली सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में डीटीसी और कलस्टर बसों की संख्या न बढ़ाने का खामियाजा दिल्ली की आम जनता को भुगतना पड़ा।

उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि 2015 में किये गए उनके वायदे का क्या हुआ। जिसमें उन्होंने कहा था कि वे डीटीसी के बेड़े में 5000 नई बसें और कलस्टर बस मिनी कलस्टर योजनाओं के तहत 5000 अतिरिक्त बसें सड़कों पर लेकर आएंगे। आज जनता सार्वजनिक बसों की कमी से जूझ रही है और इसके लिए केजरीवाल और उनकी सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story