Viral Video: जामिया और जेएनयू के छात्रों ने दिल्ली मेट्रो के अंदर लगाए नारे, वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video: जामिया और जेएनयू के छात्रों ने दिल्ली मेट्रो के अंदर लगाए नारे, वीडियो हो रहा वायरल
X
केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ देश के कई शिक्षण संस्थान इस कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे। वहींनागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लोग धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं इसी बीच एक वीडियो सामने आया है। जहां जामिया और जेएनयू के कुछ छात्र दिल्ली मेट्रो में (सीएए) और (एनआरसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

Viral Video:नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन देखने को मिला। केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ देश के कई शिक्षण संस्थान इस कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे। वहींनागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लोग धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं इसी बीच एक वीडियो सामने आया है। जहां जामिया और जेएनयू के कुछ छात्र दिल्ली मेट्रो में (सीएए) और (एनआरसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

वायरल हुई वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छात्र और छात्राएं दिल्ली मेट्रो में अमित शाह तेरे नाम इस्लामोफोबिया, सीएए वापस लो। एनआरसी वापस लो। नरेंद्र मोदी तेरे नाम इस्लामोफोबिया। के नारे लगाते हुए आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने बीजेपी, आरएसएस और दिल्ली पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। वीडियो को यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के छह अल्पसंख्यक समुदाय ( हिंदू, मुस्लिम, सिख, पारसी, ईसाई, जैन) के लोगों को नागरिकता दी जाएगी।

Tags

Next Story