पैदल मार्च कर रहे मालीवाल समर्थकों को पुलिस ने पीटा, कई लोग हुए जख्मी, मीडियाकर्मियों के कैमरे तक छीने

पैदल मार्च कर रहे मालीवाल समर्थकों को पुलिस ने पीटा, कई लोग हुए जख्मी, मीडियाकर्मियों के कैमरे तक छीने
X
पुलिस दर्जनों युवक-युवतियों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गई। यह सब सेंट्रल डिस्टिक्ट के डीसीपी और पुलिस प्रवक्ता मंदीप सिंह रंधावा की मौजूदगी में हुआ। इस पुलिसिया कार्रवाई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के समर्थन में गुरुवार को निकाले जा रहे पैदल मार्च को पुलिस ने कुछ ही दूरी पर दिल्ली गेट इलाके में रोक लिया। मार्च को राजघाट से शुरू होकर संसद भवन तक जाना था। सैंकड़ों की संख्या में नौजवान युवक-युवतियों मार्च में शामिल थे।

उन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर बल का प्रयोग किया। मार्च में शामिल युवक-युवतियों के साथ-साथ कवरेज के लिये मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों के साथ भी पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उन्हें सड़क पर घसीटा गया। आरोप युवतियों के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट के भी है।

दर्जनों युवक-युवतियों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गई। यह सब सेंट्रल डिस्टिक्ट के डीसीपी और पुलिस प्रवक्ता मंदीप सिंह रंधावा की मौजूदगी में हुआ। इस पुलिसिया कार्रवाई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसे लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है।

मार्च में शामिल बीनू नाम की एक कॉलेज छात्रा को बहुत बुरी तरह पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा पीटा गया। पिटाई के कारण उनके कान के पास गहरा घाव होने के कारण काफी खून बहा। पुलिस द्वारा जिन लोगों को पीटा गया उनको लेकर जाने के लिए एंबुलेंस को भी पुलिसकर्मियों ने बैरिकेडिंग के अंदर नहीं आने दिया गया।

पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई में दर्जनभर युवक-युवतियां घायल हुई है। दर्जनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। कई फोटा जर्नलिस्ट से भी मारपीट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान घायल महिलाओं को ईलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया।

मालीवाल ने जताई नाराजगी

पुलिस की इस उग्र कार्यवाही पर नाराजगी जताते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा की सरकार खुद तो महिला सुरक्षा के मुद्दों पर बात करती नहीं है बल्कि जो लोग इस मुद्दे पर बात करने के लिए आगे आते हैं उन्हें मारपीट कर भगाती है। स्वाति ने यह भी कहा कि पुलिस अपना सारा जोर केवल छात्रों पर ही दिखा सकती है, कोई भी बलात्कारी चोर एवं अन्य असामाजिक तत्व इन से डरते नहीं।

स्वाति ने पुलिस की इस कार्रवाई पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि कुछ समय पहले यही पुलिस वाले अपने लिए इंसाफ की मांग कर रास्ता रोक कर बैठे थे। आज इस प्रकार युवाओं पर बल प्रयोग किया जा रहा हैं। यह भी देखा गया कि पुलिस द्वारा कुछ मीडिया कर्मी के साथ भी धक्का-मुक्की एवं कैमरा छीनने की कोशिश की गई। एक मीडिया फोटोग्राफर को भी इस प्रकरण में पुलिस की धक्का-मुक्की और बदतमीजी का शिकार होना पड़ा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story