JNU में हुई 72 Hoorain की स्क्रीनिंग, भारत माता की जय के लगे नारे, छात्र संघ अध्यक्ष ने दर्ज कराया विरोध

72 Hoorain: रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी फिल्म 72 हूरें की आज जेएनयू में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। यह फिल्म सात जुलाई को रिलीज होने वाली है, लेकिन विवेकानंद विचार मंच की तरफ से मंगलवार को एक स्पेशल स्क्रीनिंग के माध्यम से इस फिल्म को दिखाया गया। बता दें कि इससे पहले भी द केरला स्टोरी की स्पेशल स्क्रीनिंग यहां हो चुकी है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है। इसको लेकर छात्र संघ के अध्यक्ष आइशी घोष ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि विश्वविद्यालय के फंड का उपयोग आरएसएस के कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि आरएसएस की ओर से यहां गर्भ संस्कार कार्यशाला का आयोजन कर, केरल स्टोरी जैसी फिल्मों का आयोजन भी किया जा चुका है। आइशी घोष ने कहा कि एबीवीपी, वीएचपी इस परिसर का भगवाकरण और सांप्रदायीकरण करने के प्रयास में है। ये संगठन अपने एजेंडे के तहत सार्वजनिक संस्थान का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसके बावजूद यहां के कुलपति की चुप्पी उनके आकाओं के प्रति निष्ठा को दर्शाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने वाले भगवा ब्रिगेड के इन प्रयासों का डटकर विरोध करते रहेंगे। इसके लिए चाहें कितनी भी मुश्किलें क्यूों न आए।
बता दें कि द केरल स्टोरी के बाद फिल्म 72 हूरें फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर संजय पूरन सिंह ने बनाई है। जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म आतंकवाद पर आधारित है, जो 7 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के रिलीज से पहले विवेकानंद विचारमंच ने जेएनयू में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग कराई है।
पहले ही लग गए थे पोस्टर
इसके लिए कई दिन पहले से JNU के बाहर फिल्म के पोस्टर लगा दिए गए थे ताकि अधिक से अधिक छात्रों व अन्य लोगों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा सके। मंगलवार को फिल्म की स्क्रीनिंग अपने निर्धारित समय दोपहर बाद 4 बजे की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS