यूट्यूब पर रिलीज हुआ Aaja Sakhi गाना, आपने देखा क्या?

Aaja Sakhi song : यूट्यूबर राम शर्मा और मॉडल तन्नु मौर्य का 'आजा सखी' (Aaja Sakhi) गाना रिलीज हो गया है। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। यह एक सैड सॉन्ग (Aaja Sakhi Sad Song) है। जिसमें राम शर्मा अपनी प्रेमिका को याद कर भावुक हो जाते हैं। गाने में वह तन्नू मौर्या को याद कर कह रहे हैं कि आजा सखी मोरे देश..। इस गाने को सिंगर करण गौतम ने गाया है। वहीं इसकी निर्देशक वाणी अग्रवाल है।
दरअसल, गाने की शुरुआत में देखा जा सकता है कि यूट्यूबर राम शर्मा अपने ऑफिस के केबिन में बैठे हुए हैं और ऑफिस बॉय से कहते हैं कि जब तक वह परमिशन न दें। तब तक कोई अंदर न आएं। इसके बाद वह अपनी प्रेमिका के सपने में खो जाते हैं। वह अपनी प्रेमिका के साथ बिताए दिनों को याद करते हैं। अंत में उनकी प्रेमिका एक पहाड़ी से फिसल जाती है। यह देखकर आप भी थोड़े भावुक हो जाते हैं। इसके बाद उनका ऑफिस बॉय आकर उनको जगा देता है और वह डर जाते हैं।
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- Elvish Yadav: एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने फिर भेजा नोटिस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS