आमिर खान को सता रही 'लाल सिंह चड्ढ़ा' की चिंता, रिलीज से पहले कही ये बड़ी बात

Lal Singh Chaddha: बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म को रिलीज से पहले विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अब महज एक दिन सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज होने में बचा है। इस बीच 'लाल सिंह चड्ढ़ा' के बायकॉट पर अभिनेता का बड़ा बयान सामने आया है, जिसके कारण एक बार फिर आमिर मीडिया की टाइमलाइन में आ गए हैं।
आमिर को चिंता में नहीं आ रही नींद
आमिर खान ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वे वास्तव में फिल्म के प्रदर्शन को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने आगे बताया कि 'मैं वास्तव में 48 घंटे से सोया नहीं पाया हूं। मेरा दिमाग काफी तेजी से चल रहा है। कभी मैं ऑनलाइन शतरंज खेलता हूं, खुद को बिजी रखने के लिए तो कभी किताबें पढ़ता हूं। मुझे लगता है कि 11 अगस्त के बाद ही मुझे नींद आ पाएगी।' आमिर खान का कहना है कि अब वे और अद्वैत चंदन फिल्म के बेहतर प्रदर्शन के बाद ही चैन से सोएंगे।
आमिर ने हैटर्स को दिया ये जवाब
एक्टर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है जिसमें आमिर हैटर्स को काफी प्यार से जवाब देते नजर आ रहे हैं। दरअसल आमिर कहते है कि यदि उन्होंने किसी का दिल दुखाया है तो इस बात का उन्हें काफी दुख है। 'मैं किसी का दिल बिल्कुल नहीं दुखाना चाहाता हूं। जो भी फिल्म नहीं देखना चाहते हैं, मैं उनके निर्णय का सम्मान करता हूं। लेकिन मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग लाल सिंह चड्ढ़ा मूवी को देखें।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS