मोटी कमाई करते हैं आमिर खान, जानें मिस्टर परफेक्शनिस्ट की नेट वर्थ और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन फिल्म रिलीज होती है लेकिन यह जरुरी नहीं है कि जो भी फिल्म आए वह दर्शकों को पसंद ही आए लेकिन कुछ फेस ऐसे होते हैं जिनकी फिल्में उनके नाम से देखी जाती है। इसी लिस्ट में है बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्में। साल में अगर एक भी ऐसी फिल्म हो जो आमिर खान की हो वह सुपरहिट होती है। परफेक्शनिस्ट की फिल्में जबरदस्त कमाई करती हैं। फिल्म एक्टर के अलावा आमिर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं। आमिर खान बॉलीवुड के टॉप अमीर एक्टर्स में से एक हैं और देश में सबसे अधिक टैक्स पे करने की लिस्ट में शामिल हैं।
कई अवार्ड्स से सम्मानित हैं आमिर खान
आमिर खान अपने एक्टिंग के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पॉपुलैरिटी और एक अमिट पहचान बनाई है । उनके काम के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। एक्टर को चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और आठ फिल्मफेयर पुरस्कार मिले हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा 2003 में पद्म श्री और 2010 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।आमिर बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं क्योंकि उन्होंने तारे ज़मीन पर, दंगल, 3-इडियट्स, लगान, पिपली लाइव आदि जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनकी सभी फिल्में हिट हैं और ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
आमिर खान की नेट वर्थ
उनकी फिल्म दंगल साल 2016 में रिलीज हुई थी जिसने पूरी दुनिया में करीब 2000 करोड़ का कलेक्शन किया था। इतनी बड़ी सफलता के साथ आमिर अपनी कमाई और नेट वर्थ के मामले में आगे बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो आमिर खान की कुल संपत्ति लगभग 210 मिलियन डॉलर है। वहीं इंडियन करेंसी में बात करें तो एक्टर 1562 करोड़ रुपये के मालिक हैं। आमिर खान अपनी अधिकांश फिल्मों के निर्माता भी हैं और इसलिए उन्हें फिल्म में अभिनय शुल्क के अलावा प्रॉफिट का हिस्सा भी मिलता है। उनकी फिल्म से औसत कमाई लगभग 85 करोड़ रुपये है।
डोनेशन और सामाजिक कार्यों में आगे रहते हैं आमिर
आमिर कई ब्रांडों का विज्ञापन भी करते हैं और प्रति विज्ञापन लगभग 10-12 करोड़ चार्ज करते हैं। इतने बड़े लाभ और कमाई के साथ आमिर डोनेशन और सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेते हैं और अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान करते हैं। आमिर देश के सबसे अधिक टैक्स पे करने वालों में से एक हैं।
आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक
आमिर खान के पास मुंबई के महंगे इलाकों में एक आलीशान घर है जिसे उन्होंने वर्ष 2009 में खरीदा था और इसकी कीमत 18 करोड़ रुपये है। उनके पास देश भर में कई रियल एस्टेट संपत्तियां भी हैं। आमिर के पास कुल 9 लग्जरी कारें हैं जिनकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंकी गई है। आमिर के पास मर्सिडीज बेंज, रॉल्स रॉयज़, फोर्ड जैसे ब्रांड्स की गाड़ियां हैं। एक्टर एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये और कुछ फिल्मों में प्रॉफिट का हिस्सा भी लेते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS