अब विज्ञापन की वजह से ट्रोल हुए Aamir Khan, धार्मिक भावानाओं को आहत करने के लगे आरोप

Aamir Khan Advertisement Controversy: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों में फंस जाते हैं। ओम राउत (Om Raut) की 'आदिपुरुष' फिल्म से उनकी रावण लुक को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद अब आमिर के लेटेस्ट विज्ञापन पर हिंदू परंपराओं को हानि पहुंचाने के आरोप जोरों पर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और आमिर खान के लेटेस्ट विज्ञापन को लेकर यूजर्स ट्वीट कर आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं।
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ विज्ञापन का विरोध
सोशल मीडिया पर आमिर और कियारा का ये ऐड खूब वायरल हो रहा है। इसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आते हैं। यह विज्ञापन कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहात करने के लिए लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। यूजर्स के अलावा फिल्ममेकर भी आमिर के लेटेस्ट ऐड पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बुधवार की सुबह से ट्विटर पर #AamirKhan_Insults_HinduDharma ट्रेंड कर रहा है।
Here is a demand of Hindus that, AU Bank should immediately remove this ad from all social media platforms, as well as the bank and actors Aamir Khan, Kiara Advani should apologize for disrespecting Hindu tradition...#AamirKhan_Insults_HinduDharma pic.twitter.com/pIPXBGDB2m
— Prajakta (@Prajakta3071455) October 12, 2022
आमिर-कियारा का विज्ञापन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कियारा और आमिर ने ऐयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए किया है। इसमे दोनों को नवविहावितों के रूप में दिखाया गया है। इस दौरान दोनों कार से अपने घर जा रहे होते हैं और चर्चा करते है कि विदाई के समय कोई भी नहीं रोया। इसके बाद दुल्हन के घर आमिर जाकर ग्रह प्रवेश करते हैं। आमिर का ऐसा करना लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।
I just fail to understand since when AU Bank have become responsible for changing social & religious traditions⁉️
— 🚩K K Sharma🙏 (@SanakkSharma2) October 12, 2022
Why only Hinduism is selected for such advertisements,& if ad makers dare to make such ads considering Nikaah‼️#AamirKhan_Insults_HinduDharma pic.twitter.com/OhKt76NJfQ
विवेक अग्निहोत्रि ने जताई विज्ञापन पर नाराजगी
पॉपुलर फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्रि ने विज्ञापन की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'मैं एक बात समझ नहीं पा रहा हूं कि धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं को बदलने में बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं?' उन्होंने आगे कहा कि 'ऐयू बैंक को भ्रष्ट बैंकिंग प्रणाली अपनाने की जगह अपने बैंकिंग सिस्टम को बदलना चाहिए।'
I just fail to understand since when Banks have become responsible for changing social & religious traditions? I think @aubankindia should do activism by changing corrupt banking system.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 10, 2022
Aisi bakwaas karte hain fir kehte hain Hindus are trolling. Idiots.pic.twitter.com/cJsNFgchiY
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS