अब विज्ञापन की वजह से ट्रोल हुए Aamir Khan, धार्मिक भावानाओं को आहत करने के लगे आरोप

अब विज्ञापन की वजह से ट्रोल हुए Aamir Khan, धार्मिक भावानाओं को आहत करने के लगे आरोप
X
आमिर खान और कियारा आडवाणी के एयू बैंक के लिए किए गए एक विज्ञापन पर विवाद का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर यह ऐड चर्चा का विषय बन चकुा हैं। रिपोर्ट में पढ़ें किस वजह से खड़ा हुआ पूरा विवाद...

Aamir Khan Advertisement Controversy: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों में फंस जाते हैं। ओम राउत (Om Raut) की 'आदिपुरुष' फिल्म से उनकी रावण लुक को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद अब आमिर के लेटेस्ट विज्ञापन पर हिंदू परंपराओं को हानि पहुंचाने के आरोप जोरों पर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और आमिर खान के लेटेस्ट विज्ञापन को लेकर यूजर्स ट्वीट कर आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं।

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ विज्ञापन का विरोध

सोशल मीडिया पर आमिर और कियारा का ये ऐड खूब वायरल हो रहा है। इसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आते हैं। यह विज्ञापन कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहात करने के लिए लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। यूजर्स के अलावा फिल्ममेकर भी आमिर के लेटेस्ट ऐड पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बुधवार की सुबह से ट्विटर पर #AamirKhan_Insults_HinduDharma ट्रेंड कर रहा है।

आमिर-कियारा का विज्ञापन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कियारा और आमिर ने ऐयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए किया है। इसमे दोनों को नवविहावितों के रूप में दिखाया गया है। इस दौरान दोनों कार से अपने घर जा रहे होते हैं और चर्चा करते है कि विदाई के समय कोई भी नहीं रोया। इसके बाद दुल्हन के घर आमिर जाकर ग्रह प्रवेश करते हैं। आमिर का ऐसा करना लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

विवेक अग्निहोत्रि ने जताई विज्ञापन पर नाराजगी

पॉपुलर फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्रि ने विज्ञापन की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'मैं एक बात समझ नहीं पा रहा हूं कि धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं को बदलने में बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं?' उन्होंने आगे कहा कि 'ऐयू बैंक को भ्रष्ट बैंकिंग प्रणाली अपनाने की जगह अपने बैंकिंग सिस्टम को बदलना चाहिए।'


Tags

Next Story