जब Aayush Sharma ने सलमान खान से कहा था- मैं अर्पिता से शादी करना चाहता हूं, तो एक्टर ने...

Aayush Sharma recalls first meeting with Salman Khan: एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान (Salman Khan) और उनकी पहली मुलाकात कैसे और कहां हुई हुई थी। आयुष शर्मा सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के पति हैं और वह आखिरी बार 2021 में रिलीज हुए फिल्म अंतिम में नजर आए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह पहली बार सलमान खान से देर रात अर्पिता खान के घर पर मिले थे। आयुष ने याद किया कि वह और सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा उस समय डेट कर रहे थे और उन्होंने एक पार्टी के बाद उन्हें टीवी देखने के लिए इनवाइट किया था। तब तक सलमान को पता भी नहीं था कि दोनों डेट कर रहे हैं। आयुष ने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने सलमान खान को अपने बारे में बताया। इसके बाद एक्टर ने बेहद मासूमियत से जवाब दिया और कहा कि मैं सलमान खान हूं। इसके बाद आयुष वहां से चले गए। इसके अगले दिन उनके पास सलमान खान का फोन आया और उन्हें मिलने के लिए बुलाया। आयुष ने बताया कि फोन करने से पहले सलमान खान उनके बारे में सारी जानकारी जुटा चुके थे। सलमान ने आयुष को कहा था कि तुम एक अच्छे लड़के हो।" जब सलमान ने उनका फ्यूचर प्लान पूछा तो आयुष ने कहा कि वह अर्पिता से शादी करेंगे। हालांकि उन्होंने तब तक अर्पिता को शादी के लिए प्रपोज भी नहीं किया था। आयुष उस समय केवल 24 वर्ष के थे, इसलिए सलमान ने उनसे पूछा, "क्या आप खुद बच्चे नहीं हैं?"
उस समय कोई काम नहीं करते थे आयुष शर्मा
आयुष ने कहा कि वह सलमान के साथ पूरी तरह से ईमानदार रहना चाहते थे। इसलिए उन्होंने सलमान खान को सच बताया दिया था कि उन्होंने अभी तक कोई काम शुरू नहीं किया है, उनके पास जो भी है, वो उनके परिवार का है। उनकी बात सुनने के बाद सलमान ने कहा, "आप एक ईमानदार आदमी हैं"। कल आकर आप पिता सलीम खान से मिल सकते हैं।
इस वजह से छोड़ी 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म
खबरों की मानें तो आयुष शर्मा पहले सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में नजर आने वाले थे, लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी। यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें- पेट डॉग मैक्सिमस के निधन से भावुक हुए अर्जुन कपूर और अंशुला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS