अभय देओल ने शेयर की करण देओल के प्री वेडिंग फंक्शन की फोटोज, इस अंदाज में आए नजर

अभय देओल ने शेयर की करण देओल के प्री वेडिंग फंक्शन की फोटोज, इस अंदाज में आए नजर
X
करण देओल और दृशा आचार्य (Karan Deol And Drisha Acharya) बेहद जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन की कुछ इनसाइड फोटोज अभय देओल ने शेयर की है।

Karan Deol Pre Wedding Function Inside Photos: बॉलीवुड के गलियारों में देओल खानदान की चर्चा जोरों पर हैं। सनी देओल (Sunny Deol) का लाडला बेटा करण शादी के बंधन में बंधने वाला है। करण देओल और दृशा आचार्य (Karan Deol And Drisha Acharya) की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। अभय देओल (Abhay Deol) ने अब पार्टी के अंदर से कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं।

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते करण देओल (Karan Deol) ने अपने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की एक यादगार फोटो शेयर की है। इसमें वह अपने पिता सनी देओल और भाई राजवीर देओल के साथ फोटो क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में दूल्हे राजा ने लिखा कि इससे ज्यादा आभारी नहीं हो सकता। मेरी जिंदगी में अभी तक के सबसे अच्छे पुरुष। उन्होंने कैप्शन में प्यार, फैमिली और लव जैसे शब्दों को हैशटैग के साथ लिखा है।

अभय देओल ने शेयर की अनसीन फोटो

अभय देओल ने भी अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इनमें वो बॉबी, करण और राजवीर के साथ नजर आ रहे हैं। बाकी अन्य फोटोज में अभय अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पोज देकर फोटोज क्लिक करवाते दिखाई दे रहे हैं। अभय की आउटफिट को लेकर बात करें, तो वह ब्लैक कलर की आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे थे।

ये भी पढ़ें: पोते की शादी पर धर्मेंद्र ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हमारी बहू बेहद समझदार है

सालों से एक दूजे को डेट कर रहे थे करण-दृशा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करण ने कुछ महीने पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से एक निजी समारोह में सगाई की थी। दोनों की शादी के फंक्शन 16 से 18 जून के बीच होगी। करण कई सालों से दृशा आचार्य को डेट कर रहे हैं। आखिरकार अब दोनों अपने रिश्ते को शादी का नाम देने जा रहे हैं। धर्मेंद्र ने भी अपने पोते की शादी को लेकर एक इंटरव्यू में खुशी जाहिर की है। दिग्गज अभिनेता का कहना है कि वो करण और दृशा के लिए काफी खुश हैं। करण के बारे में धर्मेंद्र ने कहा कि वो एक बहुत केयरिंग इंसान हैं। मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि उसे अपना साथी मिल गया है।

Tags

Next Story