Birthday Special: टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुके हैं Abhinav Shukla, यहां पढ़ें कुछ रोचक किस्से

Birthday Special: टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुके हैं Abhinav Shukla, यहां पढ़ें कुछ रोचक किस्से
X
अभिनव शुक्ला का जन्म 27 सितंबर 1978 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। अभिनेता एक्टिंग में अच्छे होने के साथ ही काफी ज्यादा एडवेंचर्स भी हैं। उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत साल 2004 में की थी। अभिनव ने कई फिल्मों में काम करने के अलावा कुछ लोकप्रिय टीवी सीरियल में भी काम किया है।

Abhinav Shukla Birthday Special: टीवी अभिनेता अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) हर साल 27 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। बिग बॉस में अपनी कुछ पर्सनल लाइफ की बातों को लेकर वो चर्चा में आ गए थे। इसके अलावा अभिनव अपनी फिटनेस को लेकर भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। बर्थडे के खास मौके पर हम आपको रुबीना दिलैक के पति की जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक किस्सों के बारे में बता रहे हैं...

इन टीवी सीरियल से पॉपुलर हुए अभिनव

अभिनव शुक्ला का जन्म 27 सितंबर 1978 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। अभिनेता एक्टिंग में अच्छे होने के साथ ही काफी ज्यादा एडवेंचर्स भी है। उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत साल 2004 में की थी। अभिनव ने कई फिल्मों में काम करने के अलावा कुछ लोकप्रिय टीवी सीरियल में भी काम किया है। इसके अलावा वह कई रियलिटी शो का भी हिस्सा बन चुके हैं। इनमें बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14), खतरा खतरा खतरा शो (Khatra Khatra Khatra) और खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) में भी कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए थे।

बॉलीवुड की इन फिल्मों में किया काम

बेहद कम लोग जानते हैं कि अभिनव ने टीवी शोज के अलावा बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है। उन्होंने रोर, अक्सर 2 और लुका छुपी जैसी मूवी में एक्टिंग की है। वहीं अभिनव अपनी पत्नी रुबीना के साथ कई गानों में भी नजर आ चुके हैं। अभिनव शुक्ला सोशल मीडिया पर अक्सर अलग-अलग एडवेंटर्स लोकेशन से फोटोज शेयर करते रहते हैं। इसके साथ ही वो अपनी पत्नी रुबीना के साथ अक्सर घूमते हुई भी नजर आ जाते हैं। बिग बॉस के दौरान रुबीना और अभिनव के तालाक की बातों ने हर किसी को हैरान कर दिया था। हालांकि अब कपल खुशी से एक-दूसरे के साथ रह रहे हैं। एंस्ट्राग्राम पर दोनों मजेदार वीडियो भी बनाते हैं।

Tags

Next Story