अभिषेक बच्चन ने बयां किया अपना फिल्मी सफर, जल्द बॉलीवुड में पूरे करेंगे 20 साल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उठे भाई- भतीजावाद पर अब एक और एक्टर ने भी अपनी बात को रखा है। उन्होंने भी अपनी बॉलीवुड के सफर के बारे में बात की है। हम बात कर रहे है अभिषेक बच्चन की। जी हां अभिषेक बच्चन जिन्हें 30 जून को बॉलीवुड में कदम रखे पूरे 20 साल होने वाले है। इन बीस सालों के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने अपने उन दिनों की बात को सबके सामने रखा है। जब वह फिल्में करने के लिए काम माँगा करते थे।
अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि कैसे उनका फिल्मी सफर रहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है "बहुत लोग यह बात नहीं जानते कि 1998 में मैं और राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपना करियर एक साथ शुरू करना चाहते थे। वह मुझे 'समझौता एक्सप्रेस' के लिए डायरेक्ट करना चाहते थे लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद हमें कोई लॉन्च करने वाला नहीं मिला। मुझे याद नहीं कि मैंने कितने निर्माता और निर्देशकों से मुलाकात की और उनसे एक मौका मांगने का निवेदन किया लेकिन किसी से मौका नहीं मिला!"
आगे अपने सफर के बारे में अभिषेक ने लिखा "हम दोनों दोस्त थे तो हमने फैसला किया कि हम कुछ ऐसा बनाएं जिसे राकेश निर्देशन कर सके और मैं उसमें अभिनय कर सकूं इस तरह 'समझौता एक्सप्रेस' का जन्म हुआ। यह फिल्म नहीं बन सकी (इस फिल्म का मुझे दुख रहा है क्योंकि यह हमारे दिल के काफी करीब थी)। राकेश मेरे पिता के साथ 'अक्स' बनाने लगे और सौभाग्य से मैं जेपी साहब से मिला। उस समय जेपी साहब ने मेरे लुक को काफी पसंद किया। मेरे बाल और दाढी काफी बढ़ी हुई थी। जेपी साहब 'आखिरी मुगल' बनाना चाहते थे और उन्हें नए चेहरे की तलश थी....मैं खुशकिस्मत रहा जो उन्होंने मुझे लिया। फिर उन्होंने 'आखिरी मुगल' नहीं बनाई लेकिन 'रिफ्यूजी' बनाई। इसके दस साल बाद मैं रोकश ओमप्रकाश मेहरा के साथ 'दिल्ली 6' में नजर आया। इस फिल्म के काफी शानदार कलाकार थे।"
इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने अपने पोस्ट में काफी कुछ कहा। फिल्म 'दिल्ली 6' और 'पा' का जिक्र भी अभिषेक ने किया है।
पोस्ट यहां देंखे:
View this post on InstagramA post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS