ब्रीद इन द शैडोज का टीज़र हुआ जारी, अभिषेक बच्चन आएंगे नजर

ब्रीद इन द शैडोज का टीज़र हुआ जारी, अभिषेक बच्चन आएंगे नजर
X
अभिषेक बच्चन की ब्रीद: इन द शैडोज वेब सीरीज का टीज़र रिलीज़ किया गया है। इसे फादर्स डे के मौके पर रिलीज़ किया गया है।

एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही अपनी एक वेब सीरीज "ब्रीद इन द शैडोज" के साथ डिजिटल की दुनिया में कदम रखने वाले है। अभिषेक पहली बार डिजिटल में अपना डेब्यू करने जा रहे है। उनके लिए यह एक दम नया एक्सपीरियंस होगा। यह सीरीज एक साइकोलॉजिकल क्राइम-थ्रिलर है।

फिलहाल आज अभिषेक बच्चन की इस वेब सीरीज का टीज़र रिलीज़ किया गया है। इसे आज फादर्स डे के मौके पर रिलीज़ किया गया है। "टीज़र में एक पिता अपनी बेटी के बारे में बातें करते हुए नजर आ रहा है। इस टीज़र में आवाज अभिषेक बच्चन की है।"


इससे पहले इस वेब सीरीज का फर्स्टलुक जारी किया जा चुका है। सीरीज का ट्रेलर 1 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा और 10 जुलाई को यह सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर दर्शकों के सामने आएगी।

मयंक शर्मा ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है और इसको लिखा है भवानी अय्यर, अरशद सैयद, मयंक शर्मा और विक्रम तुली ने। वेब सीरीज में अभिषेक बच्चन, नित्या मेनन, इवाना कौर और सयामी खेर भी नजर आने वाले है।

Tags

Next Story