क्या राजनीति में उतरेंगे अभिषेक बच्चन? ये रहा सच

Abhishek Bachchan : अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि वह राजनीति में उतरेंगे। समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे और अपने पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तरह ही इलाहाबाद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि एक अंग्रेजी वेबसाइट ने इन सभी अटकलों पर रोक लगा दी है। अभिषेक के किसी करीबी ने इन खबरों को फेक बताया है और कहा है कि अभिषेक बच्चन राजनीति नहीं करेंगे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि अभिषेक बच्चन अपने स्टार माता-पिता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नक्शे कदम पर चलेंगे और जल्द ही राजनीति में कदम रखेंगे। ये भी कहा जा रहा था कि अभिषेक अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। वह अपने पिता की तरह ही इलाहाबाद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। एक अंग्रेजी वेबसाइट का कहना है कि जब इस बारे में एक सूत्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 'यह पूरी तरह से झूठ है।' इसके साथ ही अब यह पुष्टि हो गई है कि ये अटकलें और खबरें झूठी हैं। इन कहानियों में कोई सच्चाई नहीं है।
राजनीति में नहीं आएंगे अभिषेक बच्चन
खबरों की मानें तो अभिषेक बच्चन ने साल 2013 में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमेंं उन्होंने राजनीति में करियर के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, "मेरे माता-पिता राजनीति में रहे हैं, लेकिन मैं खुद को ऐसा करते हुए नहीं देखता। मैं स्क्रीन पर भले ही एक राजनेता की भूमिका निभा सकता हूं, लेकिन असल जिंदगी में यह बहुत बड़ी बात है। मैं इसमें कभी नहीं आऊंगा।"
अभिषेक बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट
अभिषेक बच्चन जल्द ही रेमो डिसूजा के घूमर (Ghoomer) प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। इसके अलावा भी उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स है। जिन पर वह काम कर रहे हैं।
1984 में बिग बी ने लड़ा था चुनाव
बता दें कि अमिताभ बच्चन को 1984 में इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस से टिकट मिला था, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को शिरक्त दी थी। वह भारी वोटों से जीते थे।
ये भी पढ़ें- फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी, एक्टर R Madhavan ने शेयर की ये तस्वीरें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS