फेमस तमिल एक्टर Vijay Antony की बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर पर लटका हुआ मिला शव

Vijay Antony : तमिल के फेमस एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर विजय एंटनी (south actor Vijay Antony) की बेटी की सुसाइड की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि एक्टर की 16 साल की बेटी मीरा Vijay Antony daughter suicide) ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने चेन्नई स्थित घर फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। उनके निधन की खबर की पुष्टि फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने भी की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीरा ने चेन्नई के एक निजी स्कूल से पढ़ाई की है। मीरा को चेन्नई के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मीरा की मां के एक पुराने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक भी ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस साल मार्च में, फातिमा विजय एंटनी इतनी खुश थीं कि उनकी बेटी मीरा विजय एंटनी उनके स्कूल छात्र संघ की सांस्कृतिक सचिव बन गईं। हम सबने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी। वह अपने माता-पिता के लिए दुनिया थी। दर्द की कल्पना नहीं कर सकते।
जबड़े और नाक में आई थी चोट
इस साल की शुरुआत में, विजय एंटनी तब खबरों में थे। जब उन्होंने कहा था कि मलेशिया में उनकी तमिल निर्देशित पहली फिल्म 'पिचैकरन 2' के सेट पर दुर्घटना हो गई। जिसकी वजह से उनके जबड़े और नाक की चोट की सर्जरी हुई थी।
ये भी पढ़ें- Jackie Shroff ने चॉल में बिताए अपनी जिंदगी के 33 साल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS