इस दिन एक हो जाएंगे मौनी रॉय और सूरज, सामने आई शादी की तारीख

इस समय शादी का सीजन (Wedding Season) चल रहा है ऐसे में कई सारी बॉलीवुड जोड़ियों की शादी की खबरें सामने आईं हैं। हाल ही में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) की शादी हुई हैं वहीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के चर्चे भी हर ओर छाए हुए हैं। ऐसे में एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) की शादी की खबर भी इंटरनेट पर छायी हुईं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'नागिन' (Nagin) फेम एक्ट्रेस जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) संग शादी करने वाली हैं।
खबरों की मानें तो मौनी रॉय की बहन ने इस बात का खुलासा किया है। एक्ट्रेस की बहन के मुताबिक मौनी और सूरज साल 2022 में जनवरी में शादी करने वाले हैं। मौनी की कजिन सिस्टर ने बताया है कि मौनी और सूरज 27 जनवरी को शादी करेंगे। कहा जा रहा कि शादी के दो दिन पहले शादी से पहले की सभी रस्में शुरु की जाएंगी। कहा जा रहा है कि दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग (Mouni Roy Destination Wedding) का प्लान कर रहे हैं, लेकिन जगहों को लेकर के थोड़ा कन्फ्यूज हैं। सुनने में आ रहा है कि ये दोनों वेडिंग के लिए इटली और दुबई के बारें में सोच रही हैं। इस डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद वेस्ट बंगाल में एक रिसेप्शन होगा।
गौरतलब है कि सूरज के साथ रिलेशनशिप को लेकर के मौनी ने अभी तक चुप्पी साध रखी है, लेकिन दोनों की आउटिंग और रोमांटिक फोटोज सब कुछ बयां कर देती हैं। ऐसा सुनने में आया था मौनी अपनी बहन और परिवार के साथ लॉकडाउन के दौरान दुबई में फंस गईं थी, जहां उनकी मुलाकात सूरज से हुई। वहीं इन खबरों पर मौनी ने अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही इस बात की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS