Nayanthara: फिल्म के बदले प्रोड्यूसर ने की थी ऐसी मांग, कास्टिंग काउच की नयनतारा ने खोली पोल

Nayanthara Speak on Casting Couch: साउथ इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) अपनी सुपरहिट फिल्मों की वजह से मीडिया की लाइमलाइट में रहती हैं। इसी साल वह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू भी करने वाली हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस कास्टिंग काउच (Casting Couch) को लेकर किए गए खुलासे के चलते चर्चा का हिस्सा बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने भी करियर के शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का सामना किया था। रिपोर्ट में आपको अभिनेत्री के पूरे बयान के बारे में बता रहे हैं।
कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं नयनतारा
नयनतारा ने कास्टिंग काउच को लेकर अपने अनुभव को एक इंटरव्यू के दौरान साझा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म में लीड रोल देने के बदले प्रोड्यूसर उनसे कुछ मांगें रखी थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने और प्रोड्यूसर की डिमांड को पूरा करने से मना कर दिया था। फिलहाल तक साउथ की चर्चित एक्ट्रेस नयनतारा ने उस फिल्म और निर्माता क नाम का खुलासा नहीं किया है।
अभिनेत्री ने पति को लेकर कहा कुछ ऐसा
अभिनेत्री ने अपने पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के साथ मिलकर हाल ही में सरोगेसी के जरिए अपने घर में जुड़वां बच्चों का स्वागत किया है। अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उनके जीवन में विग्नेश शांति लेकर आते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'विग्नेश शिवन को लेकर मुझे लगता है कि वो प्यरा का अवतार है। जब से हम दोनों की मुलाकात हुई है और हमें एक-दूसरे से प्यार हुआ है, उसके बाद से ही वह एक प्यार की परिभाषा है।'
कास्टिंग काउच के मामले बॉलीवुड से भी आए सामने
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कास्टिंग काउच को लेकर कोई पहली बार खुलासे नहीं किए गए हैं। इससे पहले एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने भी दावा किया था कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कैसे महिलाओं का शोषण किया जाता है। हालांकि, दावें तो बॉलीवुड फिल्ममेकर के खिलाफ भी अक्सर एक्ट्रेस की ओर से किए जाते हैं। हालिया उदाहरण पर बात करें तो साजिद खान (Sajid Khan) के बिग बॉस हाउस में जाने के बाद शर्लिन चोपड़ा समेत कई एक्ट्रेस ने उन पर शोषण करने के आरोप लगाए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS