बोल्ड अवतार के लिए मशहूर यह एक्ट्रेस सड़क किनारे बेचती दिखी सब्जी, बिखरे बाल और मायूस चेहरा देख फैंस हुए परेशान

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस फैंस को इम्प्रेस करने का मौक़ा नहीं छोड़ती हैं। वह हर बार कुछ ऐसा करती हैं जिसे बाद वह लाइमलाइट में आ जाती हैं। हाल ही में उन्होंने पत्ते की बनी ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया। एक्ट्रेस के हॉट और सिजलिंग लुक को देख फैंस हर बार मदहोश हो जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि करोड़ों दिलों पर राज करने वाली अदा शर्मा सड़कों पर सब्जी बेचती नजर आईं हैं। आइये जानते हैं क्या है यह पूरी बात जो काफी चर्चा में है।
कई बार बॉलीवुड सेलेब्स का लुक काफी वायरल हो जाता है और फैंस को समझ नहीं आता कि ये उनकी फेवरेट एक्ट्रेस है। जी हां, अब ये तस्वीर भी ऐसी है रोड के साइड में साड़ी पहनकर सब्जी बेचती इस एक्ट्रेस को आप देख सकते हैं। आप शायद पहचान नहीं पाएंगे लेकिन ये कोई और नहीं बल्कि अदा शर्मा हैं। अदा ने खुद इस लुक को शेयर किया है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
वायरल तस्वीर है बेहद खास
परेशान मत होइए अदा का ये लुक एक फिल्मी सीन का हिस्सा है जिसे अदा शर्मा ने शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अदा ने लिखा, "सुना है कि सब्जी का भाव बढ़ गया है। इस लुक को देखकर फैंस चौंक गए हैं क्योंकि एक्ट्रेस पहचान में नहीं आ रही हैं। खास बात ये है कि एक फोटो में पाते की बनी ड्रेस में अदा हॉट पोज दे रही हैं और उनके कंधे पर एक छिपकली नजर आ रही है। इन तस्वीरों को देखकर फैंस एक बार फिर दंग रह गए हैं।
पाइपलाइन में है कई प्रोजेक्ट्स
बता दें कि अदा ने फिल्म '1920' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। अदा शर्मा अपने अगले प्रोजेक्ट के साथ एक्शन में वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें वह एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रही हैं। दूसरी ओर कमांडो अभिनेत्री भी एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना की तैयारी कर रही है, जिसके लिए वह गहन मार्शल आर्ट प्रशिक्षण से गुजर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS