The Kerala Story की बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई रफ्तार, जानें अब तक का कारोबार

The Kerala Story Collection: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर द केरल स्टोरी (The Kerala Story) इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है। सुदीप्तो सेन की निर्देशित फिल्म का बजट 40 करोड़ है, लेकिन फिल्म ने कमाई के मामले में बिग सेलेब्स फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 5 मई को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। हालांकि, अब ये सिलसिला थमता नजर आ रहा है। ऐसा हमारा नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (The Kerala Story Collection) के आंकड़ों का कहना है।
द केरल स्टोरी की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इतना ही नहीं, फिल्म ने लोगों के बीच एक नई बहस शुरू कर दी है। सेलेब्स से लेकर आम लोग भी फिल्म की कहानी पर अपने विचार रख रहे हैं। दर्शकों की बेहतर प्रतिक्रिया की बदौलत ही फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में अपनी जगह कायम की है। अब फिल्म 250 करोड़ क्लब में शामिल होने की राह पर चल पड़ी है। हालांकि, अब फिल्म की कमाई का आंकड़ा गिरता जा रहा है।
द केरल स्टोरी का 28वें दिन का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के मुताबिक, द केरल स्टोरी ने 28वें दिन 1.25 करोड़ का कारोबार किया है। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 231.66 करोड़ रुपये हो गया है। बीते दिन नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने फिल्म को खतरनाक ट्रेंड बताया। एक्टर का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म को नहीं देखा है और वह इसे देखना भी नहीं चाहते हैं। नसीरुद्दीन के बयान पर राजनीतिक पार्टी से संबंध रखने वाले लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फिलहाल फिल्म की कमाई में गिरावट के चलते लग रहा है कि 250 करोड़ का आंकड़ा पार करना अदा शर्मा की फिल्म के लिए थोड़ा मुश्किल होगा।
ये भी पढ़ें: The Kerala Story को नसीरुद्दीन शाह ने बताया खतरनाक, बोले- कभी नहीं देखूंगा फिल्म
अदा शर्मा को मिली फिल्म से पहचान
द केरल स्टोरी फिल्म (The Kerala Story Movie) का सबसे ज्यादा फायदा एक्ट्रेस अदा शर्मा (Bollywood Actress Adah Sharma) को मिला है। इस फिल्म ने उन्हें लोगों के बीच पहचान दिलाई है। हालांकि, उन्होंने फिल्म 1920 से अपना डेब्यू किया था। फिर भी उन्हें लोगों के बीच इतनी बेहतर पहचान नहीं मिली थी। लोगों ने अदा की एक्टिंग की खूब सराहना भी की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS