Adipurush फिल्म की कमाई एक हफ्ते में औंधे मुंह गिरी, विवादित डायलॉग्स हटाने से क्या Box Office Collection सुधरेगा

Adipurush box office collection day 7: फिल्म आदिपुरुष ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक शुरुआत की थी। इस विवादित फिल्म ने कमाई के मामले में पठान और द केरला स्टोरी जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। फिल्म समीक्षकों ने आदिपुरुष फिल्म को बेहद खराब रैंकिंग दी थी, लेकिन दो दिनों के कलेक्शन देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि वो आगे के दिनों में भी और शानदार कमाई करेगी। हालांकि अब सातवें दिन यह स्थिति पूरी तरह से पलट गई है। आदिपुरुष फिल्म के सातवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो महज साढ़े पांच करोड़ रुपये ही कमा पाई है। वहीं आज भी तीन करोड़ तक की ही कमाई की उम्मीद जताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिपुरुष फिल्म ने पहले दिन 86.75 करोड़, दूसरे दिन 65.25 करोड़, तीसरे दिन 69.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इन तीनों दिन इस फिल्म ने इस साल की अभी तक की रिलीज फिल्मों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन इन तीन दिनों में इस फिल्म को लेकर खासा बवाल भी हुआ। इसका असर चौथे दिन से दिखना शुरू हो गया। फिल्म के विवादित बयान और सीन्स की वजह से दर्शकों ने इस फिल्म से दूरी बना ली। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने चौथे दिन 16 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 10.80 करोड़ और छठे दिन 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की। सातवें दिन यानी बीते गुरुवार को यह फिल्म महज 5.50 करोड़ रुपये ही कमा सकी है।
ये भी पढ़ें- Adipurush Controversy: निर्देशक Om Raut को मिली सुरक्षा, फिल्म के Dialogues में किया गया बदलाव
आपत्तिजनक डायलॉग्स और सीन बदले तो आदिपुरुष को मिलेगा फायदा
फिल्म विवाद में आने के बाद फिल्म मेकर्स ओम राउत ने फिल्म से जुड़े आपत्तिजनक डायलॉग्स और सीन बदलने का ऐलान किया था। फिल्म मेकर्स ने कहा था कि आदिपुरुष फिल्म एक सप्ताह में नए कलेवर में नजर आएगी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या विवादित सीन और डायलॉग्स हटाने के बाद आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस सुधरेगा या नहीं। बहरहाल, ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को 0.5 से 1 की रेटिंग दी है। ऐसे में इस फिल्म का दोबारा से चल पाना लगभग असंभव नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें- Adipurush Controversy: अयोध्या में श्रीराम सेना का बवाल, थियेटर से निकाला दर्शकों को बाहर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS