300 करोड़ तक नहीं पहुंच पा रही 600 करोड़ में बनी Adipurush, जानें किसको मिले कितने पैसे

300 करोड़ तक नहीं पहुंच पा रही 600 करोड़ में बनी Adipurush, जानें किसको मिले कितने पैसे
X
Adipurush controversary: आदिपुरुष फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की थी। हालांकि, लगातार जारी विवाद के बीच बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Adipurush Box Office Collection) तेजी से गिरता चला गया है। बताया जा रहा है कि निर्माता निर्देशक के मुकाबले लेखक मनोज मुंतशिर को कम पैसे मिले हैं और भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

Adipurush Controversy: ओम राउत (Om Raut) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) 16 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म हमेशा से ही विवादों के घेरे में फंसी हुई थी, लेकिन मूवी के रिलीज होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। दर्शकों के मुताबिक, फिल्म में टपोरी भाषा का इस्तेमाल हुआ है। हाल में इस बात पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दर्ज करवाई थी, कोर्ट ने कहा कि समझ में नहीं आता कि फिल्म मेकर्स ने एक धर्म विशेष की सहनशक्ति की परीक्षा क्यों ली है। आदिपुरुष फिल्म पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कोर्ट ने कहा कि जो नरम हो, क्या उसे दबाया जाएगा। ये तो अच्छा है कि ये फिल्म एक ऐसे धर्म पर बेस्ड है, जिसे मानने वाले लोग कानून व्यवस्था में किसी तरह की अड़चन पैदा नहीं करते हैं।

आदिपुरुष की बढ़ी मुश्किलें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को 600 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है। प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर मुश्किलों का सामना कर रही है। इस फिल्म की ओपनिंग बहुत ही शानदार हुई थी। हालांकि, फिल्म के विवादित डायलॉग, वीएफएक्स और कैरेक्टर को तोड़ मरोड़कर पेश किए जाने को लेकर शुरू हुआ हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को बैन करने की मांग उठने के बीच मेकर्स ने टिकट की कीमतें 112 रुपये प्रति टिकट भी कर दी हैं। फिल्म के सभी विवादित डायलॉग भी बदल दिए गए हैं, लेकिन फिल्म 12वें दिन भी सिनेमाघरों में भीड़ लाने में नाकाम साबित हो रही है।

300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में भी हो रही नाकाम

इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। आदिपुरुष ने अपने ओपनिंग डे (Adipurush Box Office Collection) पर 85 करोड़ से ज्यादा की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, अब फिल्म की रिलीज के 12वें दिन यानी मंगलवार की कमाई के आंकड़े अच्छे नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिपुरुष ने दूसरे मंगलवार को अनुमानित 1.75 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का ये अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। इसी के साथ ‘आदिपुरुष’ की टोटल कमाई अब 279.63 करोड़ हो गई है। इन आंकड़ों को देख कर लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘आदिपुरुष’ का जलवा खत्म हो गया है। फिल्म की गिरती कमाई के कारण यह 300 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पा रही है।

जानिए आदिपुरुष के लिए किसको मिली कितनी मोटी फीस

अब अगर फिल्म के पेआउट पर नजर डालें, तो फिल्म के मुख्य किरदार प्रभास ने आदिपुरुष के लिए 100 करोड़ की मोटी कीमत वसूली है। वहीं, माता जानकी की भूमिका निभाती नजर आ रही कृति सेनन ने फिल्म के लिए 3 करोड़ की फीस ली है। वहीं, फिल्म में लंकेश की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान 12 करोड़ चार्ज कर कर रहे हैं और फिल्म में लक्ष्मण का किरदार सनी सिंह ने निभाया है। इसके लिए उन्हें डेढ़ करोड़ रुपये मिले थे। फिल्म के विवादित डायलॉग लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) की फीस को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। हालांकि, लेखक मनोज पहली बार कंट्रोवर्सी (Adipurush Controversy) का शिकार नहीं हुए हैं। इससे पहले भी कई बार उन पर कंटेंट चोरी और विवादित वीडियो बनाने के इल्जाम लग चुके हैं। मगर आदिपुरुष में भगवान हनुमान के डायलॉग को लेकर छिड़ी कंट्रोवर्सी ने उनकी इमेज को गहरी चोट पहुंचाई है।

Also Read: Adipurush का विवाद पहुंचा Lucknow Court, जज ने फिल्म मेकर्स को लगाई फटकार

Tags

Next Story