Adipurush Controversy: आदिपुरुष फिल्म मेकर्स को HC ने लगाई फटकार, कहा- लोगों की भावना आहत हुई

Adipurush Controversy: आदिपुरुष फिल्म (Adipurush Movie) को इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) से भी राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए फिल्म मेकर्स को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि फिल्म के जरिए लगातार लोगों की भावना को आहत किया जा रहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने फिल्म के प्रोड्यूसर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।
भगवान को मानने वाले इसे नहीं देखेंगे- कोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दी गई है। इस याचिका पर हाई कोर्ट में आज दूसरे दिन सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कहा कि फिल्मों में धर्म का मजाक बनाना कोई नई बात नहीं है, ऐसा लगातार किया जा रहा है। इससे लोगों की भावना आहत होती है। ज्यादातर फिल्मों में कुछ न कुछ ऐसा किया जा रहा है, जिससे सामाजिक सामंजस्य खराब हो। कोर्ट ने आगे कहा कि भगवान राम, भगवान हनुमान और माता सीता को मानने वाले लोग इस फिल्म को कभी नहीं देख पाएंगे। देख नहीं पाएंगे।
'भगवान का मजाक बनाया जा रहा'
हाई कोर्ट ने कहा कि रामायण के कई ऐसे किरदार हैं, जिनकी पूजा की जाती है, लेकिन उनको फिल्मों में इस तरह से फिलमाया गया है। HC के जज ने कहा कि जब उन्होंने कुछ लोगों से पिल्म के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनकी भावना आहत हुई है। इसके साथ ही HC ने सेंसर बोर्ड के सदस्यों को भी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि वे लोग धन्य है,जिन्होंने फिल्म को सर्टिफाइड किया। जो बातें याचिका में कही गई है, हम उस बात को स्वीकर करते हैं। जज ने कहा कि एक फिल्म में देखा कि भगवान शंकर त्रिशूल लेकर भाग रहे हैं। भगवान का मजाक बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...Adipurush Movie Controversy: आदिपुरुष फिल्म को बैन करने में सेंसर बोर्ड बेबस, राज्य भी लाचार... पढ़िये वजह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS