Adipurush फिल्म से रिलीज हुआ प्रभास का नया पोस्टर, इस अंदाज में नजर आए बाहुबली स्टार

Adipurush फिल्म से रिलीज हुआ प्रभास का नया पोस्टर, इस अंदाज में नजर आए बाहुबली स्टार
X
साउथ के सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। मेकर्स ने प्रभास के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है।

Adipurush Film New Poster: साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) बॉलीवुड में भी अपनी अलग जगह बना चुके हैं। उन्हें फैंस बड़ी सक्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्टर की अपकमिंग फिल्म का नाम आदिपुरुष (Adipurush) है, जिसे लेकर उनके फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है। आज प्रभास अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर मेकर्स ने उनकी आने वाली फिल्म से प्रभास का नया पोस्ट रिलीज किया है।

प्रभास के आने वाली फिल्म टीजर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में प्रभास 'श्री राम' का रोल निभा रहे हैं। उनके लुक की फैंस काफी सराहना भी कर रहे हैं। ऐसे में लोगों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए आदिपुरुष फिल्म से उनका नया पोस्टर जारी किया गया है। इसमें प्रभास हाथ में धनुष पकड़े नजर आ रहे हैं। बर्थडे के खास मौके पर एक्टर के इस लुक को देखने के बाद फैंस घायल हो गए हैं।

आदिपुरुष से प्रभास का नया लुक आया सामने

पोस्टर में देखा जा सकता है कि प्रभास अपने हाथ में धनुष और तीर लिए जंग के मैदान में खड़े नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आग उगलते बादल और प्रभास का गंभीर अवतार देख लग रहा हैं कि मानों वो अगले ही पल रावण का वध करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम। उनकी इस इमेज को देखने के बाद प्रभास के लिए हर कोई हाथ जोड़ रहा है।

प्रभास ने भी शेयर किया पोस्टर

प्रभास की नई लुक को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। साथ ही उनके बर्थडे के मौके पर मिली इस ट्रीट को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी कर रहे हैं। प्रभास ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने फिल्म के रिलीज डेट को भी कैप्शन में लिखा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदिपुरुष फिल्म पर लोगों ने आपत्ती भी जताई थी। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को ब्रहामण महासभा की ओर से पत्र लिख चेतावनी भी भेजी गई थी। सिनेमाघरों में प्रभास स्टारर आदिपुरुष फिल्म अगले साल 12 जनवरी को दस्तक देने वाली है।


Tags

Next Story