Prabhas देने वाले हैं शादी की गुड न्यूज! Adipurush के इवेंट में कह दी ये बड़ी बात

Prabhas देने वाले हैं शादी की गुड न्यूज! Adipurush के इवेंट में कह दी ये बड़ी बात
X
Prabhas: आदिपुरुष के एक्टर प्रभास ने फिल्म के फाइनल ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी शादी को लेकर बड़ी बात कही है। यहां जानिये प्रभास की शादी कब और कहां होगी।

Adipurush Actor Prabhas On Marriage: साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कई लोग माइथोलॉजी बेस्ड फिल्म आदिपुरुष को रिलीज होने से पहले ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ के अपनी बजट में से 432 करोड़ की रिकवरी कर ली है। बता दें कि इस जबरदस्त फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सनी सिंह (Sunny Singh) भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

तिरुपति के इवेंट में प्रभास ने शादी को लेकर कही बड़ी बात

बता दें कि मंगलवार को मेकर्स ने इस फिल्म का एक्शन ट्रेलर रिलीज किया था। यह ट्रेलर लॉन्च इवेंट तिरुपति (Tirupati) में हुआ था। फिल्म के लिए बहुत ही अहम इस इवेंट में प्रभास और कृति सेनन भी शामिल हुए थे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से लोगों के अंदर इस फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गयी है। इसी इवेंट के दौरान प्रभास से उनकी लव लाइफ को लेकर सवाल किया गया, बता दें कि एक्टर का नाम उनकी को स्टार Kriti Sanon के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि, दोनों एक्टर की तरफ से इस बात पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि प्रभास ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ी बात जरूर बोल दी है।

Also Read: Adipurush के मेकर्स का बड़ा ऐलान, हर थियेटर में एक सीट राम भक्त हनुमान के नाम

प्रभास ने बताया वह कहां करेंगे शादी

बता दें कि आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रभास काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे। तभी एक्टर से उनकी लव लाइफ और शादी को लेकर सवाल किया गया था। तब प्रभास ने अपने फैंस के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं तिरुपति में शादी करूंगा।' उनका ये जवाब सुनकर फैंस में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रभास फिल्म आदिपुरुष के रिलीज होने के बाद अपनी शादी की गुड न्यूज सुनाएंगे। इसके साथ ही, लोगों के मन में यह भी सवाल है कि प्रभास की दुल्हनिया आखिर कौन हैं। खैर, इसी इवेंट ने अपने फैंस से एक वादा भी किया है, उन्होंने कहा है कि वो हर साल 2 फिल्में जरूर करेंगे और हो सके तो तीसरी फिल्म भी करने की कोशिश करेंगे।

इस मशहूर मंदिर में भी पहुंचे थे प्रभास

बता दें कि आदिपुरुष के इस इवेंट को अटेंड करने से पहले प्रभास तिरुमाला मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। एक्टर इस दौरान पारंपरिक सफेद लुंगी और शर्ट पहने हुए नजर आए थे। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है और यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म पांच अलग भाषाओं- तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होने वाली है।

Also Read: Adipurush का पहला गाना यूट्यूब पर छाया, ऐसे मिजाज में दिखे कृति-प्रभास

Tags

Next Story