Adipurush के फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन 70 देशों में रिलीज होगा ट्रेलर

Adipurush के फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन 70 देशों में रिलीज होगा ट्रेलर
X
Adipurush Trailer: आदिपुरुष फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फैंस की एक्साइटमेंट के बीच मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट (Adipurush Trailer Release Date) का ऐलान किया है।

Adipurush Trailer Release Date: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स भी नए पोस्ट शेयर कर लोगों की उत्सुकता बढ़ा देते हैं। आदिपुरुष का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे लेकर खूब विवाद भी खड़ा हुआ था। अब समय ओम राउत की फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने का आ गया है। जी हां, आपने सही पढ़ा है कि रामायण पर आधारित फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान मेकर्स ने कर दिया है।

70 देशों में एक ही दिन रिलीज होगा ट्रेलर

आदिपुरुष की रिलीज डेट जितनी पास आ रही है, उतना ही मेकर्स लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ओम राउत ने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फिल्म के ट्रेलर को धमाकेदार अंदाज में जारी करने का ऐलान किया है। दिलचस्प बात यह है कि प्रभास और कृति सेनन की फिल्म का ट्रेलर एक साथ 70 देशों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर 9 मई के दिन भारत के अलावा बाकी देशों में भी रिलीज होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक ग्लोबल इवेंट होने वाला है, जिसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।

इस दिन रिलीज होगी आदिपुरुष

गौर करने की बात है कि आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, मिडिल ईस्ट, न्यूजीलैंड, हॉन्ग कॉन्ग, मलेशिया, फिलिपिंस, इंडोनेशिया, म्यांमार, श्रीलंका, अफ्रीका, जापान, यूके, यूरोप, रशिया और इजिप्ट जैसे देशों में एक ही दिन रिलीज किया जाएगा। इसकी वजह से लेकर लोगों के बीच फिल्म को लेकर काफी क्रेज बन गया है। फिल्म की रिलीज को लेकर बात करें तो यह 16 जून को दुनिया भर में एक साथ दस्तक देगी।

Also Read: कृति सेनन की आंखों में दिखी मां सीता की पीड़ा, इंप्रेस हुए फैंस

क्या खड़ा होगा ट्रेलर पर विवाद

आदिपुरुष फिल्म टीजर रिलीज के बाद से ही विवादों में हैं। फिल्म के कुछ पोस्टर पर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके अलावा फिल्म में रामायण के किरदारों को गलत संदर्भ में दिखाने के आरोप भी लगाए जा चुके हैं। अब सवाल उठता है कि क्या फिल्म के ट्रेलर पर भी विवाद खड़ा हो सकता है। वैसे तो ऐसा होने की काफी कम उम्मीदें हैं, क्योंकि आदिपुरुष फिल्म की रिलीज डेट कई बार टाली जा चुकी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि मेकर्स ने गंभीरता से उन सीन्स को हटाया है, जिन्हें लेकर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर सकते हैं। फिलहाल ट्रेलर देखने के बाद इतना अंदाजा लग जाएगा कि फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं कैसी रहेंगी।

Tags

Next Story