Jawan Advance Booking: फिल्म 'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू, शाहरुख बोले- बहुत बेकरार हैं...

Film Jawan Advance Booking: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की एडवांस बुकिंग पूरे देश में शुरू हो चुकी है। बुकिंग शुरू होते ही फैंस की दीवानगी देखने को मिल रही है। फिल्म के टिकट की बुकिंग काफी तेजी से हो रही है। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस तरह शाहरुख खान के फैंस का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि फिल्म जवान के मुंबई और दिल्ली में काफी महंगे टिकट मिल रहे हैं, जिसकी कीमत 2300 से 2400 रुपये तक भी है। एक्टर शाहरुख खान के फैंस इसकी एडवांस बुकिंग शुरू होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। विदेशों में तो कुछ समय पहले एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी और अब आखिरकार भारत में भी फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। ज्यादातर लोगों को यह उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों में बढ़ा क्रेज
गौरतलब है कि अभिनेता शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे लोगों के कमेंट पढ़ते नजर आ रहे हैं। पोस्ट किए गए वीडियो में फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर की झलक भी दिखाई गई है। शाहरुख वीडियो में कहते हैं, 'बहुत बेकरार हैं सब जवान के लिए। आपकी और मेरी बेकरारी खत्म हुई। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों में फिल्म को लेकर क्रेज बहुत बढ़ गया है।
ओपनिंग डे पर125 करोड़ रुपये तक कमा सकती है ‘जवान’
फिल्म समीक्षकों द्वारा कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ उनकी इससे पहले रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड भी तोड़ने वाली है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ओपनिंग डे पर फिल्म ‘जवान’ 125 करोड़ रुपये तक कमा सकती है।
Also Read: Gadar 2 Special Offer: रक्षाबंधन पर ‘गदर 2’ के दर्शकों को स्पेशल गिफ्ट, 2 टिकट लेेने पर 2 फ्री
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS