Tipu Sultan : फिल्ममेकर Sandeep Singh ने मांगी माफी, इस वजह से नहीं बनेगी Hazrat Tipu Sultan पर फिल्म

Tipu Sultan : फिल्ममेकर Sandeep Singh ने मांगी माफी, इस वजह से नहीं बनेगी Hazrat Tipu Sultan पर फिल्म
X
मैसूर के शासक हजरत टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) पर अब फिल्म नहीं बनेगी। इसकी घोषणा फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह (sandeep Singh Post on Tipu) ने कर दी है।

Tipu Sultan Film: मैसूर के शासक हजरत टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) पर अब फिल्म नहीं बनेगी। इसकी घोषणा फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह (sandeep Singh Post on Tipu) ने कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर किसी की भावना को आहत हुई हैं तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।

दरअसल, संदीप सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ''हजरत टीपू सुल्तान पर फिल्म नहीं बनाई जाएगी। मैं अपने भाइयों और बहनों से आग्रह करता हूं कि वे मेरे परिवार, दोस्तों और मुझे धमकी देने न दें और न दुर्व्यवहार करें।'' उन्होंने आगे लिखा- ''अगर मैंने अनजाने में किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो इसके लिए मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। ऐसा करने का मेरा इरादा कभी नहीं था, क्योंकि मैं सभी मान्यताओं का सम्मान करता हूं। आइए हम हमेशा एकजुट रहें और हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करें......''

फिल्म के विरोध को देखते हुए नहीं बनाई जाएगी फिल्म

बता दें कि फिल्ममेकर संदीप सिंह ने कुछ समय पहले घोषणा करते हुए कहा था कि वह मैसूर के शासक टीपू सुल्तान पर एक फिल्म बनाएंगे। इसका उन्होंने एक वीडियो और पोस्टर भी जारी किया था। जिसके बाद उनका विरोध शुरू हो गया था। लोगों के विरोध को देखते हुए फिल्म को नहीं बनाने का फैसला लिया है। वह बाल शिवाजी और पीएम नरेंद्र मोदी जैसी कई फिल्म बना चुके हैं।


ये भी पढ़ें- क्या Ibrahim Ali खान और Palak को परिवार से मिली सहमति, दोनों को लेकर आई ये खबर

Tags

Next Story