एक ही रंग में रंगे ऐश्वर्या और आराध्या, मां- बेटी ने ऐसे किया Christmas सेलिब्रेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) हर त्यौहार बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने हाल ही में क्रिसमस सेलिब्रेट (Christmas Celebrate) किया है। एक्ट्रेस ने इस क्रिसमस सेलिब्रेशन (Merry Christmas) की फोटोज को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपनी और अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) की फोटोज को शेयर करते हुए अपने फैंस को क्रिसमस विश (Christmas Wish) किया है।
ऐश्वर्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Aishwarya Rai Instagram) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ऐश्वर्या ने अपनी और बेटी आराध्या की फोटोज को फैंस के साथ शेयर किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में ऐश्वर्या ने क्रिसमस विश किया है। कैप्शन में ऐश्वर्या ने लिखा, "यहां आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं, ढेर सारा प्यार, शांति, अच्छा स्वास्थ्य और खुशी भगवान का आशीर्वाद।" फोटोज में ऐश्वर्या और आराध्या के अलावा एक्ट्रेस के दिवंगत पिता कृष्णराज राय की पिक्चर और क्रिसमस ट्री दिखाई दे रहा है। कैमरे के सामने दोनों मां बेटी एक स्माइल के साथ पोज करती हुईं नजर आ रही हैं। आराध्या फोटो में विक्टरी साइन के साथ पोज दे रही हैं।
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं और ऐश्वर्या के फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें भी क्रिसमस विश कर रहे हैं। जहां ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस विश किया है, वहीं उनके पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने ट्विटर अकाउंट से क्रिसमस विश किया है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी इंस्टा अकाउंट से फैंस को क्रिसमस विश किया है। अमिताभ के पोस्ट पर मिलियंस में लाइक आए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS