जब मिस वर्ल्ड का ताज लेकर भारत आईं थी ऐश्वर्या राय तो फैंस ने लगाए थे 'गुल्लू गुल्लू' के नारे

जब मिस वर्ल्ड का ताज लेकर भारत आईं थी ऐश्वर्या राय तो फैंस ने लगाए थे गुल्लू गुल्लू के नारे
X
देश विदेश में अपनी खूबसूरती को लेकर के चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) साल 1994 में मिस वर्ल्ड (Miss World 1994) बनीं थी। उस समय का एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।

देश विदेश में अपनी खूबसूरती को लेकर के चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) साल 1994 में मिस वर्ल्ड (Miss World 1994) बनीं थी। उस समय का एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी कार से निकल कर अपने फैंस की भीड़ से होते हुए एक रथ (Chariot) की ओर चलती हुईं नजर आ रही हैं। जैसे ही वह रथ में सवार होती हैं, आसमान में आतिशबाजी होने लगती है और फैंस ऐश्वर्या के नाम के नारे लगाने लग जाते हैं।

इंटरनेट पर छायी साल 1994 की इस वीडियो में आप ऐश्वर्या के आगे पीछे हजारों लोगों की भीड़ देख सकते हैं। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। इसके बाद एक्ट्रेस रथ में सवार होती हैं और फैंस उनका नाम जोर- जोर से पुकारने लग जाते हैं। फैंस अंग्रेजी में कहते हैं, हमें ऐश्वर्या चाहिए। इसके बाद वो लोग 'गुल्लू, गुल्लू' के नारे लगाने लग जाते हैं। इस दौरान एक्ट्रेस मुस्कुराती रहती हैं और फैंस की ओर वेव करती रहती हैं। बता दें कि गुल्लू (Gully) एक्ट्रेस का निकनेम है।

गौरतलब है कि साल 1994 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या ने 1997 में अपना एक्टिंग डेब्यू तमिल फिल्म 'इरुवर' (Iruvar) के साथ किया था। उसी साल, उन्होंने बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ 'और प्यार हो गया' (Aur Pyaar Ho Gaya) से बॉलीवुड में अपना करियर शुरु किया। तब से एक्ट्रेस 'हम दिल दे चुके सनम', 'जोश', 'मोहब्बतें', 'देवदास', 'गुरु' और 'जोधा अकबर' जैसी कई हिट फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने 'द लास्ट लीजन' ( The Last Legion) और 'द पिंक पैंथर 2' (The Pink Panther 2) सहित इंटरनेशनल फिल्म्स (International Films) में भी काम किया है। वहीं उन्हें लास्ट टाइम हिन्दी फिल्म 'फन्ने खान' (Fanney Khan) में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ देखा गया था। इसके बाद अब एक्ट्रेस फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan: I) में नजर आने वाली हैं।

Tags

Next Story