अजय देवगन ने बदला MayDay का नाम, नए टाइटल के साथ इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अजय देवगन ने बदला MayDay का नाम, नए टाइटल के साथ इस दिन रिलीज होगी फिल्म
X
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी अगली फिल्म 'मेडे' (MayDay) को लेकर के एक नई घोषणा कर दी है। अजय ने इस फिल्म का नाम बदलकर 'रनवे 34' (Runway 34) कर दिया है। इसी के साथ एक्टर ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) काम के मामले में काफी एक्टिव रहते हैं। 'भुज' (Bhuj) एक्टर इस समय कई सारी फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जहां उनकी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की रिलीज डेट साल 2022 में 7 जनवरी तय की गई है। वहीं अब एक्टर ने अपनी अगली फिल्म 'मेडे' (MayDay) को लेकर के एक नई घोषणा कर दी है। अजय ने इस फिल्म का नाम बदलकर 'रनवे 34' (Runway 34) कर दिया है।

अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Ajay Devgn Instagram) से फिल्म 'रनवे 34' में काम कर रहे मेन लीड का लुक शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट (Runway 34 Release Date) की भी अनाउंसमेंट कर दी है। अजय देवगन की ये फिल्म साल 2022 के 29 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। अजय ने फिल्म से पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेडे अब रनवे 34 है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर जो मेरे लिए एक से अधिक कारणों से खास है! #Runway34 - वादे के मुताबिक 29 अप्रैल, 2022 को ईद पर लैंड करेगी।"


बात अगर फिल्म की करे तो 'रनवे 34' अजय देवगन की बतौर डायरेक्टर तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह 'यू मी और हम' (U Me Aur Hum) और शिवाय (Shivaay) फिल्म को डायरेक्ट कर चुकें हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरु की गई थी। अजय देवगन की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) मेन रोल में नजर आएंगे, वहीं इनके अलावा फिल्म में कैरी मिनाती (Carry Minati), बोमन ईरानी (Boman Irani), अंगिरा धार (Angira Dhar) और आकांक्षा सिंह ( Aakansha Singh) भी दिखाई देने वाले हैं। 'रनवे 34' एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अजय एक पायलट के रोल में नजर आएंगे वहीं रकुल प्रीत सिंह उनकी को- पायलट का किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी।

Tags

Next Story